सुपर डांस-3 में आज जलवा दिखायेगा देहरादून के ई-रिक्शे वाले का बेटा अक्षित भंडारी
आज सोनी टीवी के धारावाहिक सुपर डांस-3 में देहरादून के अक्षित भंडारी अपने डांस का जलवा दिखाएंगे...
Dec 29 2018 12:07PM, Writer:ईशान
उत्तराखंड के लकड़ों में दम है, ये बात किसी से छुपी नहीं है। आए दिन इस शहर के युवा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाते हैं.. जुबिन नौटियाल, राघव जुयाल, उदिता गोस्वामी जैसे नाम आज जाने पहचाने हैं। नयी पीढ़ी के ये लड़के-लड़कियां आज उत्तराखंड की प्रतिभा की मिसाल भी बन रहे हैं। पिछले साल टेलीविजन पर सुपर डांसर के दूसरे सीजन में आकाश थापा ने अपनी अलग ही छाप छोड़ी थी... ऐसे में एक और लड़का है अक्षित भंडारी, जो कि देहरादून के बड़ोंवाला का रहने वाला है। सोनी पर प्रसारित होने वाले शो सुपर डांसर सीजन-3 में अक्षित आज अपना दम दिखा रहे हैं। आज सोनी टीवी के धारावाहिक सुपर डांस-3 में दून के अक्षित भंडारी अपने डांस का जलवा दिखाएंगे। यहां तक पहुंचने के लिए उसने तो मेहनत की ही है, साथ-साथ उनके पिता राजन भंडारी भी बेटे के सपने को उड़ान देने में शिद्दत से जुटे हुए हैं। इस टीवी सीरियल में इससे पहले देहरादून के ही आकाश थापा ने टॉप 5 में पंहुच कर अपने डांस का जौहर दिखाया था और बॉलीवुड हस्तियों का दिल जीता था। आगे आपको अक्षित भंडारी के परिवार के बारे में बताते हैं...
यह भी पढें - Video: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर ने गाए पहाड़ के लोकगीत, आप भी देखिए वीडियो
प्रेमनगर के बडोवाला निवासी 11 वर्षीय मास्टर अक्षित पिछले तीन साल से डांस सीख रहे हैं। बचपन से डांसर बनने का सपना अपने दिल में लिए अक्षित भंडारी की इच्छा तब पूरी हुई जब उसका सुपर डांस के नए सीजन यानि कि सीजन-3 के लिए चयन हुआ। अक्षित की इस उपलब्धि से परिजन समेत उनके सभी दोस्त बेहद खुश हैं। यहाँ एक ख़ास बात ये है कि अक्षत भंडारी के पिता राजन भंडारी पेशे से ई-रिक्शा चालक हैं। वो देहरादून में ई-रिक्शा चलाते हैं। राजन ने मीडिया को बताया कि बेटे अक्षित के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने जैसे-तैसे एक-एक पैसे जोड़ कर दो साल पहले डांस एकेडमी में प्रवेश कराया था। अक्षित के डांस शिक्षक मनोज गुसाईं बताते हैं कि अक्षित एक बेहतरीन डांसर हैं और सुपर डांसर सीजन 3 में वो देहरादून और उत्तराखंड का नाम रौशन करेंगे। अक्षित के डांस का ये छोटा सा विडियो भी देखिये...