image: Pm modi to visit uttarakhand

देवभूमि से चुनावी शंखनाद...अमित शाह से पहले उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी!

राजनीतिक हलकों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अमित शाह से पहले पीेम मोदी उत्तराखंड आ सकते हैं।
Jan 7 2019 6:07AM, Writer:Komal Negi

आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी संगठन इलेक्शन मोड में आ गया है। प्रदेश बीजेपी पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी सूबे की पांचों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है, यही वजह है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी इसके लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही। प्रांतीय बीजेपी नेता राष्ट्रीय नेताओं के कार्यक्रम उत्तराखंड में कराने की कोशिश में जुटे हैं। देवभूमि से पीएम मोदी के विशेष लगाव को देखते हुए, उन्हें उत्तराखंड बुलाने की कोशिशें जारी हैं। इस सिलसिले में आवेदन कर दिया गया है। दो फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे से पहले पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड आने की उम्मीद है। बीजेपी के सामने पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों को दोहराने का दबाव है।

यह भी पढें - उत्तराखंड में आएंगे अमित शाह, यहीं से होगा 2019 का शंखनाद..तैयार हुआ प्लान!
पिछले लोकसभा चुनाव ने बीजेपी ने प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। इन सीटों पर बीजेपी अपना दबदबा बरकरार रखना चाहती है। यही वजह है कि बीजेपी राष्ट्रीय नेताओं को प्रदेश में बुलाने की कोशिश में जुटी है। प्रदेश बीजेपी की कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की हाल में हुई बैठक में भी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दो-दो दौरे आयोजित करने की जरूरत पर बल दिया गया था। दो फरवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं, उससे पहले प्रांतीय नेतृत्व पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा कराने की कोशिश में जुटा है, ताकि बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाया जा सके। अब देखना है कि इस मामले में आगे क्या होता है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home