image: 72 hours movie song

उत्तराखंड शहीद की शौर्यगाथा देखेगी दुनिया, फिल्म का पहला गीत लॉन्च हुआ..देखिए

उत्तराखंड शहीद जसवंत सिंह रावत पर बनी फिल्म का पहला गीत यू-ट्यूब पर लॉन्च हो गया है। आप भी देखिए ये गीत
Jan 7 2019 10:28AM, Writer:कोमल

सौ जहां लगे कम, हो प्यार अपना बेपनाह...खूबसूरत पंक्तियों से सजा ये गाना है फिल्म ‘72 ऑवर्स’ का है। जी हां उत्तराखंड के सपूत शहीद जसवंत सिंह रावत की जिंदगी बनी इस फिल्म का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। इस बीच इस फिल्म का एक गीत भी यू-ट्यूब पर लॉन्च किया गया है। जिसे यू-ट्यूब पर 1 लाख 36 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म के इस गाने को प्रसिद्ध गायक शान ने अपनी आवाज से सजाया है। ये गाना 1962 में नूरानांग की लड़ाई के नायक राइफलमैन जसवंत सिंह रावत और उनकी मदद करने वाली एक स्थानीय महिला की कहानी को बयां करता है। गाने में अभिनेता अविनाश ध्यानी और येशी डेमा के बीच जबर्दस्त केमेस्ट्री दिखाई देती है। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फिल्म के गाने खूब लोकप्रिय हो रहे हैं।

यह भी पढें - Video: उत्तराखंड शहीद जसवंत रावत पर बनी बेमिसाल फिल्म, देखिए जबरदस्त ट्रेलर
आपको बता दें कि ये फिल्म 18 जनवरी को रिलीज हो रही है। अभी से ही इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब ये गीत देखिए।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home