PM मोदी की बायोपिक में उत्तराखंड, पहाड़ में शूटिंग लोकेशन की तलाश शुरू
पीएम मोदी की जिंदगी पर फिल्म बन रही है और इसके लिए उत्तराखंड में शूटिंग के लिए लोकेशन तलाशी जा रही है।
Jan 18 2019 4:26AM, Writer:आदिशा
पीएम मोदी को उत्तराखंड से खास लगाव है। प्रधानमंत्री बनने के बाद वो 11 बार उत्तराखंड आ चुके हैं, अब निर्देशक ओमांग कुमार उन पर बनने वाली बायोपिक की शूटिंग उत्तराखंड में करने वाले हैं। देवभूमि से पीएम नरेंद्र मोदी का आध्यात्मिक लगाव जगजाहिर है। जल्द ही उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां पीएम मोदी की बायोपिक में देखने को मिलेंगी। पीएम नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर बायोपिक बना रहे फिल्म निर्देशक ओमांग कुमार को उत्तराखंड की खूबसूरती भा गई है। उनकी टीम उत्तराखंड में शूटिंग के लिए लोकेशन देख रही है। इसी कड़ी में निर्देशक ओमांग कुमार उत्तरकाशी पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों से बातचीत कर इस क्षेत्र के मौसम की जानकारी हासिल की। ओमांग कुमार ने उत्तरकाशी के हर्षिल में शूटिंग की इच्छा जाहिर की है, इसके अलावा उनकी टीम लाखामंडल, रुद्रप्रयाग और गंगोत्री में भी लोकेशन तलाश रही है।
यह भी पढें - पलायन से लड़ीं जोशीमठ की महिलाएं, अब सालाना कमाई 12 लाख..PM मोदी ने की तारीफ
शूटिंग के लिहाज से उत्तराखंड फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बनता जा रहा है। इन निर्देशकों में ताजा नाम 'मैरीकॉम' और 'सबरजीत' के निर्देशक ओमांग कुमार का है, जो कि पीएम मोदी पर बनने वाली बायोपिक की शूटिंग उत्तराखंड में करने वाले हैं। फिल्म में अभिनेता विवेक ओबरॉय पीएम मोदी के किरदार में नजर आएंगे। 7 जनवरी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस फिल्म का पोस्टर लांच किया था। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के साथ-साथ गुजरात में होनी है। उत्तरकाशी में लोकेशन देखने आए ओमांग कुमार ने जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान से इस बारे में चर्चा की। बता दें कि इससे पहले ओमांग कुमार अपनी टीम के साथ सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी मिल चुके हैं। लोकेशन फाइनल होने के साथ ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।