image: Old lady of uttarakhand talking about narendra modi

Video: पहाड़ की ‘‘दादी’’ सोशल मीडिया पर वायरल, PM मोदी के लिए कुछ ऐसी बात कही

हम आपको पहाड़ की एक बुजुर्ग महिला का वीडियो दिखा रहे हैं। वो पीएम मोदी को क्या क्या कह रही हैं, जरा सुनिए।
Jan 23 2019 8:55AM, Writer:कोमल

लोकसभा चुनाव का दौर शुरू हो गया है और सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की लड़ाई में उतर आई हैं। छींटाकशी का दौर शुरू हो गया है और इससे कोई भी नहीं बच रहा। अब आप सोच रहे होंगे कि इन सब बातों का पहाड़ की दादी से क्या मतलब है? तो इस बारे में हम आपको बता रहे हैं। स्त्री शक्ति फेसबुक पेज से हमें ये वीडियो मिला है, जिसमें पहाड़ की एक बुजुर्ग महिला नरेंद्र मोदी को लेकर कुछ खास बातें बता रही हैं। ये वीडियो कुछ ही दिनों में करीब 4 लाख लोग देख चुके हैं। वजह ये है कि दादी बड़े बेबाक अंदाज में पीएम मोदी को लेकर बात कर रही हैं। भ्रष्टाचार से लेकर, माया, ममता, राहुल के बारे में दादी अपने बयान रख रही हैं। दादी कह रही हैं कि ‘मैं अनपढ़ हूं, गांव की हूं...उत्तराखंड से हूं...पढ़ी लिखी नहीं हूं..पर मैं ये जानती हूं कि कौन किस वक्त के लिए अच्छा है।’

यह भी पढें - 'मरुंगा.. लेकिन पोस्ट नहीं छोडूंगा'.. हर भारतीय को देखनी चाहिए महावीर जसवंत सिंह की शौर्यगाथा
इसके बाद भी ये बुजुर्ग महिला ‘ममता बनर्जी और मायावती पर किए गए सवालों का भी सही तरह से दे रही हैं। उनका कहना है कि ‘देश को बचाना है तो प्रधानमंत्री आएगा, देश को डुबाना है, तो कोई भी आ जाएगा।’ खैर आप भी ये वीडियो जरूर देखिए। पसंद आए तो शेयर जरूर करें।

मोदी जी के नाम पर पूरा देश साथ खड़ा हो चुका है.

मोदी जी के नाम पर पूरा देश साथ खड़ा हो चुका है.

Posted by Stri Shakti on Saturday, January 19, 2019


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home