image: viral video of major akshay girish

शहीद मेजर की नन्हीं बेटी को देश ने किया सलाम, वायरल हुआ ये वीडियो ..देखिए

शहीद मेजर अक्षय गिरीश की नन्हीं बेटी का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है...इस वीडियो को देख कर आपकी आंखें नम हो जाएंगी...
Feb 13 2019 12:32PM, Writer:कोमल

शहीद मेजर अक्षय गिरीश की नन्हीं बेटी का दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में शहीद की बेटी ने कुछ ऐसी बातें कही हैं, जिन्हें सुनकर आपकी आंखें भर आएंगी, साथ ही देश के वीर सपूतों पर गर्व भी होगा। शहीद अक्षय गिरीश की बेटी का नाम नैना है, जो कि इस वीडियो में अपने पापा से हुई बातचीत को याद करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में नैना बता रही हैं कि आर्मी का मतलब क्या होता है। पापा से हुई बातचीत के बारे में बताते हुए नैना कहती हैं कि सेना का मतलब हम लोगों को प्यार करना होता है। आर्मी बुरे अंकल से लड़ने के लिए होती है। नन्हीं नैना ये भी कहती हैं कि आर्मी हम लोगों का डर दूर करने के लिए होती है...आर्मी वाले वो होते हैं, जो सभी को जय हिंद कहते हैं। इमोशनल कर देने वाले इस वीडियो को शहीद अक्षय की मां मेघना गिरीश ने ट्विटर पर शेयर किया था।

यह भी पढें - Video: एक पहाड़ी ऐसा भी..देखिए कर्नल अजय कोठियाल पर बनी एक खूबसूरत कहानी
देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया, इसे अब तक 4 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। मेजर अक्षय गिरीश कुमार 30 नवंबर 2016 को जम्मू के नगरोटा में शहीद हो गए थे। आतंकी पुलिस यूनिफार्म में आये थे और आर्मी यूनिट पर हमला कर दिया था। मेजर अक्षय 51 इंजीनियर रेजिमेंट में अफसर थे। मेजर अक्षय के शहीद होने के बाद उनकी पत्नी संगीता ने फेसबुक पर बताया था कि अक्षय के जाने के बाद उनकी जिंदगी बेहद मुश्किल हो गई है। अक्षय के पिता विंग कमांडर रहे और दादा इंडियन आर्मी में कर्नल रहे हैं। शहीद की बेटी का ये दिल छू जाने वाला वीडियो आप यहां देख सकते हैं....



View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home