image: 12 jawan killed in jammu kashmir

आतंकी हमले में 12 जवान शहीद, 12 जवान घायल…7 दिन पहले ही जारी हुआ था अलर्ट

बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ के काफिले में करीब 2500 जवान थे। आतंकी बहुत बड़ा खूनी खेल खलने वाले थे।
Feb 14 2019 11:41AM, Writer:आदिशा

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेला है। पुलवामा में अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमला किया। इस दौरान आईईडी धमाका हुआ। इस हमले में अब तक 12 जवान शहीद हो गए जबकि 12 जवान गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ की करीब कई गाड़ियों में 2500 से ज्यादा जवान सवार थे। आतंकियों ने एक गाड़ी को निशाना बनाया। उरी हमले के बाद ये पहला बड़ा आतंकी हमला है। आपको बता दें कि उरी हमले में 19 जवान शहीद हुए थे। उधर जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि ये फिदायीन हमला था। इस हमले को अंजाम देने वाला ड्राइवर पुलवामा के गुंडई बाग का रहने वाला है। उसका नाम आदिल अहमद उर्फ वकास कमांडो बताया जा रहा है ।

यह भी पढें - बड़ी खबर: जम्मू कश्मीर में CRPF के काफिले पर आतंकी हमला, 12 जवान शहीद
खबर है कि इससे पहले अफजल गुरू की बरसी पर यानी 8 फरवरी को ख़ुफ़िया एजेंसियों ने बड़ा अलर्ट जारी किया था। अलर्ट में IED प्लांट का जिक्र किया गया था। अलर्ट में कहा गया था कि जम्मू कश्मीर में आतंकी IED से हमला कर सकते हैं। सीआरपीएफ के सूत्रों के मुताबिक एक चार पहिया वाहन में IED लगाया गया था। ये कार हाईवे पर खड़ी थी। जैसे ही सुरक्षाबलों की टीम काफिले के पास से गुजरी, तो कार में ब्लास्ट हो गया। खबर है कि इसी दौरान आतंकियों ने काफिले पर फायरिंग भी की। हमले में 12 सीआरपीएफ जवानों की मौत हुई और 18 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। खबर ये भी है कि जिस वाहन में ब्लास्ट किया गया, वो एक रिमोट कंट्रोल्ड व्हीकल आईईडी था। सीआरपीएफ के डीजी का कहना है कि जम्मू से श्रीनगर की तरफ काफिला जा रहा था. काफिले में करीब 2500 लोग थे।

यह भी पढें - Video: देहरादून में छात्राओं के बीच गैंगवॉर, एक लड़के को लेकर मचा बवाल..देखिए वीडियो



View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home