image: protest in dehradun

देहरादून में कश्मीरी छात्र ने किया पुलवामा शहीदों का अपमान, मचा बवाल

देहरादून में क्यासिर रशीद नाम के एक छात्र ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों की शहादत का मज़ाक उड़ा है।
Feb 15 2019 9:31AM, Writer:आदिशा

सवाल ये है कि आखिर शहीदों की शहादत का ऐसा अपमान क्यों ? क्यों घर में बैठे चंद जयचंद इस शहादत का मजाक उड़ा रहे हैं? किसने इन्हें ऐसा अधिकार दिया ? कौन हैं ऐसे लोग जो सिर्फ और सिर्फ माहौल बिगाड़ना जानते हैं ? क्यों ऐसे अराजक तत्वों को देवभूमि में शरण दी जा रही है ? एक तरफ पुलवामा में सीआरपीएफ के सैनिकों पर आतंकी हमला हुआ, देश स्तब्ध है। 37 वीर जवानों की शहादत से हर कोई दुखी है, गुस्से में है और खून उबाल मार रहा है। लेकिन देहरादून के एक मेडिकल कालेज में पढने वाले कश्मीरी छात्र ने इस घाव पर नमक छिड़कने का काम किया है। इस छात्र का नाम क्यासिर रशीद बताया जा रहा है और ये फेसबुक पर जवानों की शहादत का जश्न मना रहा था। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो कश्मीर छात्र ने वो पोस्ट हटा दी। इस पोस्ट का स्क्रीन शॉट हम आपको दिखा रहे हैं।

यह भी पढें - पुलवामा आतंकी हमले में उत्तराखंड ने खोया अपना लाल, गांव में पसरा मातम
यह भी पढें - पुलवामा में शहीद हुआ देवभूमि का वीर सपूत, उत्तराखंड में शोक की लहर!
इस बीच खबर है कि सुभारती मेडिकल कालेज के इस कश्मीरी छात्र के खिलाफ तमाम संगठनों ने उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सैनिकों की शहादत पर अभद्र टिप्पणी करने वाले की गिरफ्तारी को लेकर इन संगठनों ने सुभारती मेडिकल कॉलेज को घेर लिया है और तोड़फोड़ शुरू कर दी है।
protest against kashmiri students facebook post in dehradun


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home