image: CRPF TWEET ON PULWAMA ATTACK

पुलवामा अटैक के बाद CRPF का खुला ऐलान ‘न भूलेंगे, न माफ करेंगे’...देखिए

पुलवामा अटैक के बाद CRPF ने एक ट्वीट किया है। देशभर ने इस शहीदों के हौसले, जज्बे को सलाम किया है। देखिए...
Feb 15 2019 9:01AM, Writer:आदिशा

पुलवामा अटैक के बाद से देश स्तब्ध है। 37 जवानों के तिरंगे में लिपटे शव देखकर हर देशवासी गुस्से में है। मांग उठ रही है कि पाकिस्तान को अब बात से नहीं बंदूक से समझाना होगा। ज़रूरत है इस बार जंगली जानवर आतंकवादियों के ख़िलाफ़ कुछ बड़ा करने की। जम्मू कश्मीर में ये उरी से भी ज्यादा भीषण हमला है, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार शाम हुए इस बड़े आतंकी हमले में 37 जवान शहीद हो गए। श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर अवंतीपोरा इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक काफिले पर अटैक किया। हमले के बाद से ही दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस आतंकी हमले के बाद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली है। अवंतिपोरा के गरीपोरा के पास आतंकी घात लगाकर बैठे थे। आतंकियों ने इस इलाके में पहले हाइवे पर आईईडी लगाई और ब्लास्ट किया। इसके बाद सीआरपीएफ जवानों के वाहनों पर ऑटोमैटिक हथियारों से जबरदस्त फायरिंग की गई। इसके बाद सीआरपीएफ का वाहन भी आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आया।

यह भी पढें - पुलवामा अटैक: अजित डोभाल और बिपिन रावत पर देश की निगाहें, पीएम मोदी ने बुलाया
यह भी पढें - पुलवामा में शहीद हुआ देवभूमि का वीर सपूत, उत्तराखंड में शोक की लहर!
इस बीच सीआरपीएफ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज पर एक ट्वीट किया है। सीआरपीएफ ने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि न भूलेंगे, न माफ करेंगे। ट्वीट में आगे लिखा गया है कि हम शहीदों के परिजनों के साथ हैं।



View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home