बदरीनाथ का ये ढाबा पीएम मोदी की वजह से सुर्खियों में आया..मालिक के आए 'अच्छे दिन'
बदरीनाथ धाम में स्थित एक रेस्टोरेंट पीएम मोदी की वजह से खूब चर्चाओं में है, इसकी वजह क्या है, चलिए आपको बताते हैं...
May 20 2019 3:42PM, Writer:कोमल नेगी
कौन कहता है कि भोले-भाले पहाड़ियों में व्यापार का सऊर नहीं होता...कम से कम बदरीनाथ के एक ढाबे को देखकर तो ये बिल्कुल नहीं लगता...पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बदरीनाथ दौरा जितनी चर्चाओं में रहा, उतनी ही सुर्खियां बदरीनाथ धाम में स्थित ये रेस्टोरेंट भी बटोर रहा है...चर्चा की वजह है इस रेस्टोरेंट में मिलने वाली खास थाली, जिसे सब मोदी थाली के नाम से जानते हैं। इस चर्चित रेस्टोरेंट के मालिक हैं चंद्रमोहन मंमगाईं...वो कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात्विक भोजन करते हैं, खिचड़ी उनका पसंदीदा आहार है। उनके इसी खान-पान से प्रेरित होकर बदरीनाथ धाम में आने वाले तीर्थयात्रियों को मोदी थाली में खाना परोसा जा रहा है। जिसे तीर्थयात्री व स्थानीय श्रद्धालु खूब पसंद कर रहे हैं। थाली में खिचड़ी, पापड़, सलाद, रोटी, दाल, सब्जी और दही परोसी जा रही है। एक थाली की कीमत एक सौ रुपये निर्धारित की गई है। यह भी पढें - बदरीनाथ धाम में मौजूद है वो झील, जिसके पानी से आंखो के रोग दूर होते हैं
इस थाली में आपको हर वो व्यंजन मिलेगा, जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डाइट का अहम हिस्सा है। पीएम मोदी आध्यात्मिक व्यक्ति हैं, सात्विक खाना खाते हैं, और इस रेस्टोरेंट में आने वाले श्रद्धालुओं को भी इसी तरह का सात्विक आहार परोसा जाता है। ये रेस्टोरेंट बदरीनाथ मंदिर की तरफ जाने वाले आस्था पथ के पास स्थित है, जहां मोदी जी थाली के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी रहती है। इसका मतलब ये है कि अगर आप भी प्रधानमंत्री का पसंदीदा आहार ग्रहण करना चाहते हैं, तो महज सौ रुपए खर्च कर आप इस खाने का आनंद उठा सकते हैं। बदरीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के बीच ये रेस्टोरेंट खूब लोकप्रिय है...और हो भी क्यों ना समुद्र तल से 3133 मीटर यानि 10,279 फीट की ऊँचाई पर रेस्टोरेंट चलाना कोई आम बात थोड़े ना है..तो अगली बार आप जब भी कभी बदरीधाम आएं तो मोदी थाली का स्वाद चखना ना भूलें, यकीन मानिए ये आपके लिए यादगार अनुभव होगा।