image: dehradun drunk boy collision many vehicle

देहरादून: दारू पीकर कार वाले ने 7 गाड़ियों को मारी टक्कर, 4 लोग घायल..1 की हालत गंभीर

पटेलनगर में नशे में धुत युवक ने सड़क पर एक के बाद एक 7 गाड़ियों को टक्कर मारी, हादसे में 4 लोग घायल हैं।
Jul 10 2019 4:35PM, Writer:कोमल नेगी

शराब का सुरूर सिर पर हावी होता है तो इंसान को कुछ नहीं सूझता। नशे में धुत ड्राइवर सड़क को अपने पिता की जागिर समझने लगता है। ऐसा ही हुआ देहरादून में, जहां नशे में धुत एक युवक ने सड़क पर ऐसा कोहराम मचाया, कि लोगों की जान पर बन आई। युवक ने एक के बाद एक 7 वाहनों को टक्कर मारी। युवक की इस हरकत का नतीजा चार बेगुनाह लोग भुगत रहे हैं, जो कि गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में से एक की हालत बेहद गंभीर है, उसका इलाज चल रहा है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, पर उसका साथी अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटना पटेलनगर इलाके की है, जहां नशे में धुत युवक ने सड़क पर कोहराम मचाया। कार को तेज रफ्तार से दौड़ा रहे युवक को अपनी जान की परवाह तो थी नहीं, पर उसने दूसरे लोगों की भी परवाह नहीं की। जो भी रास्ते में आया उसे कार से उड़ाता चला गया। एक के बाद एक 7 वाहनों को टक्कर मारी। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। सड़क पर युवक का खूनी खेल शायद यूं ही चलता रहता, पर जैसे ही उसकी कार पर्यटन ऑफिस के पास पहुंची, एक खड़ी कार से भिड़ने के बाद कार सड़क पर ही रुक गई। इसके बाद आई आरोपी युवक की शामत..आगे जानिए

यह भी पढें - मसूरी में पर्यटकों और दुकानदारों के बीच मारपीट, पुलिस की हिरासत में 4 लोग
कार का पीछा कर रहे कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपी युवक को कार से निकाल कर उसकी अच्छी खातिरदारी की। लोगों ने नशे में धुत युवक को खूब पीटा। हंगामा बढ़ने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पता चला है कि कार में एक और युवक भी बैठा था, जो कि मौका मिलते ही भाग गया। जानकारी के अनुसार आरोपी युवक सोमवार देर रात तेज रफ्तार से कार चलाते हुए कारगी चौक से लाल पुल की तरफ आ रहा था। काली मंदिर के पास पहले उसने एक कार को टक्कर मारी। तभी कुछ युवक कार का पीछा करने लगे। उनसे बचने के चक्कर में युवक ने कार की स्पीड बढ़ा दी। जिस वजह से एक के बाद एक हादसे होते गए। एक स्कूटी सवार सड़क पर गिर गया। ई-रिक्शा भी पलट गया, जिस वजह से उसका चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। फिर कार चालक ने एक विक्रम को टक्कर मारी। पटेलनगर में एक खड़ी कार से भिड़ने के बाद कार रुक गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने कार चालक युवक को खूब पीटा। आरोपी का नाम संदीप बताया जा रहा है, वो बंजारावाला का रहने वाला है। पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home