image: rajnikant semwal new garhwali sonh tera khyalon maa

सुपरहिट गढ़वाली गीत, एक महीने में 8 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा..आप भी देखिए

एक और पहाड़ी गीत यू-ट्यूब पर धमाल मचा रहा है। कमाल की बात ये है कि इसे भी रजनीकांत सेमवाल ने शानदार तरीके से तैयार किया है। देखिए
Jul 19 2019 2:57PM, Writer:आदिशा

हुनर बोलता है..अगर आपके पास किसी काम को करने का हुनर है, तो आप कामयाब हैं। याद रखिए,,,कामयाबी का किस्सा जिंदगी के हर पहलू से जुड़ा है, चाहे फिर वो संगीत ही क्यों न हो। अब सोशल मीडिया और यू-ट्यूब पर पहाड़ के गीतों को नए अंदाज में पेश करने का दौर चला है, वो भी आंखों को अच्छा लगता है। तो लीजिए एक बार फिर से एक शानदार गीत आप सभी के बीच है। तेरा ख्यालों मां...ये गीत यू-ट्यूब पर 18 जुलाई को पब्लिश हुआ और पहले ही दिन के भीतर इस गीत को देखने वालों की संख्या 65 हजार के पार पहुंच गई थी। अब एक महीना बीतने के साथ ही इस गीत को 8 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। रजनीकांत सेमवाल की आवाज, कैलाश डंगवाल और दीपक थपलियाल के लिरिक्स कमाल के हैं। किरदार के रूप में अजय सोलंकी और वीना रावत की जुगलबंदी अच्छी लग रही है। गुंजन डंगवाल का संगीत एक बार फिर से कानों को अच्छा लग रहा है। पूरी टीम ने मिलकर इस गीत को तैयार किया है और साफ पता लग रहा है कि इसके लिए काफी मेहनत की गई है। आगे देखिए पूरा गीत

यह भी पढें - Video: इस पहाड़ी गीत ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड..सिर्फ 7 महीने में 1 करोड़ 62 लाख लोगों ने देखा
रजनीकांत सेमवाल और पूरी टीम के इस गीत के लिए शुभकामनाएं। उम्मीद है कि आगे भी हमें बहुत कुछ नया और अच्छा देखने को मिलेगा। अब वक्त ना गंवाइए और इस गीत के मजे लीजिए

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home