Video: देवभूमि के दिव्यांग छात्र, इनके हौसले को राष्ट्रपति और PM मोदी ने किया सलाम
उत्तराखंड के इन छात्रों ने हौसले की एक नई कहानी लिखी है। खुद राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने इनकी तारीफ की है। देखिए वीडियो
Jul 24 2019 4:58PM, Writer:कोमल नेगी
कौन कहता है कि जो लोग देख नहीं सकते, उनकी जिंदगी बेरंग होती है। इनकी जिंदगी में भले ही रंगों की कमी हो, लेकिन इनमें प्रतिभा की कमी कतई नहीं है। और सच तो ये है कि इनकी प्रतिभा, हर शारीरिक कमी को पूरी तरह ढक लेती है। ऐसे ही होनहार प्रतिभाशाली छात्र हैं देहरादून के राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांग सशक्तीकरण संस्थान में पढ़ने वाले बच्चे। ये बच्चे देख नहीं पाते पर हाल ही में इन बच्चों ने दिल्ली के संसद भवन में अपने गायन की जो शानदार प्रस्तुति, उसने हर किसी को नतमस्तक कर दिया। इन दृष्टिबाधित बच्चों की संगीत प्रतिभा से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रभावित दिखे। एनआईईपीवीडी के इन छात्रों ने मंगलवार को संसद में हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया। संसद में हुए दिव्य कला शक्ति कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 29 राज्यों के दिव्यांग छात्र आए थे। जिनमें एनआईईपीवीडी देहरादून के छात्रों की प्रस्तुति स्पेशल और यादगार रही।
यह भी पढें - उत्तराखंड के 23.80 लाख राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, कैबिनेट के 5 बड़े फैसले जानिए
छात्रों ने संसद में ‘मीरा के प्रभु गिरधर नागर..’ पर संगीत की शानदार प्रस्तुति दी और श्रोताओं को अपने सुरों में बांध लिया। खुद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी इन बच्चों का मधुर गायन सुन चकित थे। छात्रों के गायन में सुर और ताल का अद्भुत मेल था, जिसने कार्यक्रम में मौजूद श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान इन छात्रों को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मिलने का भी मौका मिला। गायन में नेहा, सेजल, खजान भट्ट और श्योम ने अपने सुरों का जादू बिखेरा, ये सभी छात्र सातवीं में पढ़ते हैं। वहीं हारमोनियम पर राजकुमार, तबला पर आदित्य और बांसुरी वादन में राजू ने सहयोग दिया। छात्रों को मिली वाहवाही से एनआईईपीवीडी की प्रिंसिपल डॉ. गीतिका माथुर भी बेहद खुश दिखीं। उन्होंने कहा कि छात्रों की संगीत प्रस्तुति को बेहद सराहा गया, ये शानदार अनुभव है। पीएम बुधवार को छात्रों से मुलाकात भी करेंगे। दिल्ली में हुए इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने किया था।
Watch LIVE as President Kovind attends a cultural event "Divya Kala Shakti: Witnessing Ability in Disability"
Posted by President of India on Tuesday, July 23, 2019