image: DM DEHRADUN NOTICE TO 220 HOUSE AND OFFICE

देहरादून में खाली कराए जाएंगे 220 घर और ऑफिस, कोर्ट के आदेश के बाद नोटिस जारी

खास बात ये है कि घर के मालिकों और दफ्तर मालिकों को 12 दिन का समय दिया गया है।
Jul 29 2019 2:14PM, Writer:आदिशा

देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने ऐसे करीब 220 घरों और दफ्तरों को नोटिस जारी कर दिया है, जो रिस्पना नदी क्षेत्र के आसपास हैं। घर के मालिकों और ऑफिस प्रभारियों को 12 दिन का वक्त दिया गया है। खास बात ये भी है कि इन भवनों में थाना रायपुर भी है और इसके पास ननूरखेड़ा में बना होमगार्ड निदेशालय भी इसी में शामिल है। आपको बता दें कि देहरादून जिले में ऐसे 1400 से ज्यादा निर्माण हैं, जो नदी क्षेत्र में हुए हैं। देहरादून के जिलाधिकारी सी रविशंकर का इस बारे में कहना है कि कोर्ट के आदेशों का पालन हो रहा है। जो भी निर्माण नदी क्षेत्र के तहत होगा, वहां नोटिस भेजे जा रहे हैं। नियमों के मुताबिक सभी पर कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि बीते साल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी। इस दौरान हाईकोर्ट ने डूब क्षेत्र में बने निर्माणों को खाली कराने के आदेश दिए थे। इससे पहले इन जगहों पर विभिन्न विभागों के बड़े बड़े दफ्तर बनाए गए थे। बीते 10 महीने पहले यहां सर्वे कराने के आदेश दिए गए थे, तो क्षेत्र में करीब 220 निर्माण पाए गए। जिनमें सरकारी दफ्तर और निजी घर भी बने हुए हैं। अब नियमों के मुताबिक इन भवनों को खाली कराने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home