image: dehradun ghantaghar car collaps many car

देहरादून में हेडफोन लगाकर कार चला रही थी युवती, 3 वाहनों को मारी टक्कर..मची भगदड़

गाड़ी चलाते वक्त सावधानी न बरतना आज के युवाओं का शगल हो गया है। देहरादून में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला।
Jul 29 2019 3:12PM, Writer:आदिशा

आजकल के युवा भी गजब हैं। कार की स्टेयरिंग हाथ में ली तो उन्हें लगता है कि कोई रोकने वाला नहीं। सावधानी न बरतने से कितना बड़ा हादसा हो सकता है, इसका नजारा देहरादून में देखने को मिला है। देहरादून की चकराता रोड पर एक युवती कान में ईयर फोन लगाकर कार चला रही थी। वो जाने किस बात में इतनी मशगूल थी कि सड़क परचलते लोगों को नहीं देख पाई ? युवती ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी। मौके पर हड़कंप की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि कई दुपहिया वाहन चालकों ने जैसे-तैसे करके अपनी जान बचाई। इसके बाद तो मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। ये घटना ज्यादा पुरानी नहीं बल्कि बीते शुक्रवार की ही है। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे की बताई जा रही है। चकराता रोड पर एक तेज रफ्तार कार घंटाघर की तरफ जा रही थी। लोगों का आरोप है कि कार चला रही युवती ने ईयर फोन लगाए हुए थे। इस वजह से युवती का ध्यान रफ्तार से हट गया। आगे पढ़िए

यह भी पढें - देहरादून में खाली कराए जाएंगे 220 घर और ऑफिस, कोर्ट के आदेश के बाद नोटिस जारी
इसके बाद युवती ने घंटाघर के पास आगे चल रही एक कार को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कार कांग्रेस कार्यकर्ता अशोक वर्मा की थी। सिर्फ इतना ही नहीं उनके आगे चल रही दो कारें भी इसके बाद आपस में टकरा गईं। इसके बाद लोग कारों से बाहर निकले और हेडफोन लगाकर कार चला रही युवती से उनकी बहस हो गई। हंगामा बढ़ा तो आसपास के व्यापारी मौके पर पहुंचे। मौके पर जाम जैसी स्थिति बन गई थी। इसके बाद काफी मशक्कत करके पुलिस ने बामुश्किल जाम खुलवाया। इसके बाद पुलिस सभी को धारा चौकी ले आई। इंस्पेक्टर शिशुपाल सिंह नेगी का इस बारे में कहना है कि इस संबंध में किसी ने भी तहरीर नहीं दी है। अगर तहरीर मिलती है तो युवती के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home