हे भगवान! उत्तराखंड में एक मां ने लालच में बेचा अपने दो महीने का बच्चा
आखिर एक मां कैसे अपने कलेजे के टुकड़े को बेच सकती है ? उत्तराखंड में एक मां ने ऐसा ही किया है। पढ़िए इंसानी रिश्तों पर चोट करते लालच की ये खबर
Jul 29 2019 4:56PM, Writer:आदिशा
उत्तराखंड में कलेजा चीर देने वाली एक खबर सामने आई है। कौन सोच सकता है कि कोई मां लालच में पड़ गई और अपने मासूम बच्चे का सौदा कर दिया। लेकिन उत्तराखंड के रुद्रपुर में हुई इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। रुद्रपुर में एक मां ने अपने ही दो महीने के बच्चे का सौदा कर दिया। दाई और एक व्यक्ति की मदद से उस बच्चे का सौदा तय हुआ। पुलिस ने मामले का खुलासा किया और इसमें 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने दो लाख रुपये भी जब्त किए हैं। बच्चे की मां लता से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि अपने मासूम का सौदा दो लाख रुपये में कर आई। जांच में खुलासा हुआ है कि मासूम की मां लता ने रात में ही शिशु को ममता नाम की दाई के पास एक लाख रुपये में बेच दिया था। ममता ने इसे एक बिचौलिए के साथ मिलकर यूपी के निवासी कुलजीत सिंह के साथ बच्चे का सौदा दो लाख में किया था। इधर, मासूम को बेचने के बाद लता ने उसके अपहरण की अफवाह फैला दी। ऐसा इसलिए क्योंकि किसी को शक न हो सके। आगे पढ़िए
यह भी पढें - देहरादून में हेडफोन लगाकर कार चला रही थी युवती, 3 वाहनों को मारी टक्कर..मची भगदड़
पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ कि मासूम श्रेयांश के पैदा होते ही दाई ने उसे बेचने का प्लान तैयार कर दिया था। इसके लिए वो लगातार मासूम की मां लता के संपर्क में रही। उसने पहले 20 हजार और फिर 50 हजार की रकम लता को पकड़ा दी थी। श्रेयांश से पहले भी लता के दो बेटे हैं। लता की निशानदेही पर पुलिस दाई के घर पहुंची। इसके बाद कुलजीत सिंह के घर पर भी पुलिस ने दबिश दी और मामले का सिलसिलेवार खुलासा हो गया। बच्चे को कुलजीत सिंह को बेचा गया था। मासूम बच्चे का नाम श्रेयांस है। दोनों बिचौलियों के पास से 1 लाख रुपये की रकम जब्त की गई है। मां लता के पास से भी एक लाख रुपये की रकम जब्त की गई है। पुलिस कार्यालय में खुलासा करने के दौरान मां लता फूट-फूटकर रोने लगी और अपने पति की तरफ देखकर माफी मांगने लगी। बाद में लता को पुलिस अपने साथ ले गई।