image: dehradun police rain in dairy

देहरादून के लोग जहरीला पनीर और घी खा रहे हैं, छापेमारी में फैक्ट्री का भंडाफोड़..देखिए वीडियो

तो सवाल ये है कि आखिर ऐसी कितनी फैक्ट्री हैं, जो देहरादून से संचालित हो रही हैं। पहले आप छापेमारी का ये वीडियो देख लीजिए
Sep 4 2019 6:35PM, Writer:आदिशा

अच्छी सेहत हर किसी का हक है। लोग चाहते हैं वो सेहतमंद हों लेकिन उनकी सेहत पर नजर लगाने वाला कौन है? जिस घी और पनीर को आप सेहतमंद रहने के लिए खा रहे हैं, जो घी और पनीर आपके खाने की शोभा बढ़ा रहा है, कहीं उस घई और पनीर में मिलावट तो नहीं ? मिलावट यानी जहर...देहरादून के लोगों की सेहत से खिलवाड़ हो रहा है, इस बात का शक तो कई वक्त पहले से था लेकिन ये वीडियो इस बात का खुलासा भी कर रहा है। उत्तराखंड खाद्य आपूर्ति विभाग और पुलिस ने देहरादून में बड़े स्तर पर नकली मावा पनीर बनाने वाली डेयरी का भंडाफोड़ किया है। मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसस चौकी प्रभारी नयागांव को सूचना मिली की बुड्ढी गांव में मदरसे वाली गली में एक मकान में नकली पनीर बनाया जा रहा है। सूचना के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। आपको जानकर हैरानी होगी कि लगभग 1 कुंतल नकली पनीर,2 कुंतल नकली देसी घी बरामद हुआ। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बच्चा चोरी की अफवाह, गुस्साई भीड़ ने बेगुनाह युवक की बेरहमी से पीटा
फैक्ट्री मालिक फरमान, कारीगर रोहित,संदीप, सुशील और एलन नाम के मिलावटखोरों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि फरमान की रेस कोर्स में दून डेयरी के नाम से दुकान है। वो लोग देहरादून की कई दुकानों में पनीर और घी सप्लाई करते थे। अब आप सोच सकते हैं कि देहरादून में न जाने कितने लोगो के शरीर तक ये मिलावट का जहर पहुंचा होगा। फिलहाल आप भी पोस्टमैन इंडिया डॉट इन का ये वीडियो देखिए

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home