image: LANDSLIDE IN UTTARKASHI ONE DIED

बड़ी खबर: उत्तरकाशी में भूस्खलन, मलबे में दबने से मजदूर की मौत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां भूस्खलन आने से एक मजदूर की मौत हो गई।
Sep 5 2019 6:13PM, Writer:आदिशा

उत्तराखंड में लगातार होती बारिश से कोहराम मचा हुआ है। खासतौर पर उत्तरकाशी जिला बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है। आलम ये है कि इस अकेले सीजन में उत्तरकाशी में 20 लोगों की मौत हो चुकी है। अब एक बार फिर से एक दुखद खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी चंबा मार्ग पर नौगांव बैरियर के पास आज भूस्खलन हो गया। इसके बाद तो हड़कंप ही मच गया। सूचना पाकर उत्तरकाशी जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल एसडीआरएफ और पुलिस की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी है। मलबे में दबे दो मजदूरों को निकालकर चिन्यालीसौंड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि मलबे में दबने से एक मजूदर की मौत हो गई है ।मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक देहरादून समेत गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि दिन में दो से तीन दौर की बारिश हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने का अनुमान है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home