उत्तराखंड: भाई ने बहन के साथ कार में की हैवानियत, ससुराल छोड़ने के बहाने शर्मनाक हरकत
हरिद्वार में बहन को ससुराल छोड़ने जा रहे युवक ने कार में बहन संग दुष्कर्म किया, पढ़ें पूरी खबर
Sep 21 2019 2:11PM, Writer:कोमल नेगी
रिश्तों का अब कोई मोल नहीं रह गया है। हरिद्वार में मुंहबोले भाई ने ससुराल छोड़ने के बहाने विवाहिता संग कार में दुष्कर्म किया। पीड़ित जब आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गई तो पुलिस उसे यहां-वहां दौड़ाती रही। उसे कभी कनखल तो कभी नगर कोतवाली जाने को कहा। पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी तो पीड़ित ने कोर्ट से मदद मांगी। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित युवती मूलरूप से बिजनौर की रहने वाली है। पीड़ित ने बताया कि उसे बिजनौर के रहने वाले एक व्यक्ति ने गोद लिया था। कुछ समय बाद इस व्यक्ति ने एक और युवक को गोद ले लिया। पिछले साल गोद ली गई बेटी का निकाह रायवाला हरिपुरकलां में रहने वाले युवक के साथ कर दिया गया। तब से पीड़ित अपने ससुराल में रह रही थी। एक जून को पीड़ित का अपने पति से किसी बात पर झगड़ा हो गया था।
यह भी पढ़ें - देहरादून में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत, 3 अफसर सस्पेंड..मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
मामला तूल पकड़ता गया तो युवती बिजनौर लौट गई। इसी बीच उसके मुंहबोले भाई ने कहा कि वो उसे रायवाला हरिपुरकलां छोड़ देगा। परिवारवालों ने भी युवती को समझाया। जिसके बाद युवती ससुराल जाने को तैयार हो गई। युवती का आरोप है कि जब मुंहबोला भाई से कार से उसे वापस छोड़ने जा रहा था तो उसने अलकनंदा घाट के पास उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही इस बारे में किसी को ना बताने की धमकी भी दी। हादसे के बाद पीड़ित किसी तरह रायवाला स्थित अपने ससुराल पहुंची और पति को घटना के बारे में बताया। पीड़ित ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने कहा कि जब वो आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने गई तो पुलिस उसे थानों के चक्कर कटाती रही। थक हारकर उसने कोर्ट शिकायत की। कोर्ट की फटकार के बाद शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, मामले की जांच जारी है।