image: brother-in-law done jija brutal murder in laksar

उत्तराखंड में खौफनाक हत्याकांड, साले ने जीजा को मार डाला..लाश के टुकड़े खेत में दफनाए

लक्सर में साले ने जीजा का बेहरमी से कत्ल कर दिया, मृतक के शरीर के टुकड़े खेत में दबे मिले...
Sep 27 2019 5:08PM, Writer:कोमल नेगी

जीजा-साले का रिश्ता, रिश्तेदारी से ज्यादा दोस्ती का होता है। पर लक्सर में साले ने अपने जीजा के साथ जो किया, वो सुनकर आपका रिश्तों पर से भरोसा उठ जाएगा। आरोपी साले ने अपने जीजा की बेहरमी से हत्या करने के बाद उसकी लाश को टुकड़ों में काट कर खेत में दबा दिया। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। हालांकि हत्या की वजह अब भी साफ नहीं हो पाई है। घटना महाराजपुर कलां गांव की है। दो हफ्ते पहले 13 सितंबर को गांव में रहने वाला पंकज नाम का युवक अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने 17 सितंबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। तब से पुलिस पंकज की तलाश में जुटी थी। जांच के दौरान पुलिस को पंकज की बाइक सीधडू गांव में मिली, जो कि पंकज का ससुराल है।

यह भी पढ़ें - कल देवभूमि के लिए गौरवशाली पल है, चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष बनेंगे जनरल रावत
ससुराल में बाइक मिलते ही पुलिस ने पंकज के साले समेत 6 संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस को पंकज के साले नीटू के खिलाफ अहम सुराग मिले थे। सख्ती से पूछताछ हुई तो पंकज के साले नीटू ने सब उगल दिया। नीटू ने बताया कि उसने पंकज का कत्ल करने के बाद उसकी लाश को खेतों में दबा दिया है। नीटू ने पहले पंकज का गला दबाया, जब उसकी मौत हो गई तो लाश के टुकड़े किए और लाश एक खेत मे दबा दी। जिस खेत में लाश दबाई उसे नीटू ने किसी आदमी से बटाई पर लिया था। आरोपी की निशानदेही पर पंकज के शरीर के टुकड़े खेत से बरामद कर लिए गए, हालांकि मृतक का सिर अब तक नहीं मिला है। हत्या की वजह भी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस कह रही है कि पंकज ने नीटू को कोई गलत बात कह दी थी, जिससे आहत होकर नीटू ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हत्याकांड की तह तक पहुंचने का दावा कर रही है। मामले की जांच जारी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home