उत्तराखंड में पंचायत चुनाव से पहले दारू का जखीरा बरामद, महिला और पूर्व प्रधान अरेस्ट
कठनौली गांव में पूर्व प्रधान के घर से अवैध शराब की 350 पेटियां मिलीं, आरोपी पिछले एक साल से घर में शराब की बोतलें जमा कर रहा था...
Sep 27 2019 5:58PM, Writer:कोमल नेगी
पंचायत चुनाव की सरगर्मियां बढ़ने के साथ ही शराब की तस्करी के मामले भी बढ़ गए हैं। पहाड़ में शराब की खूब तस्करी हो रही है। दूसरे राज्यों से लाई गई शराब पंचायत चुनाव मे खपाई जा रही है। शराब तस्करी रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने दो जिलों ऊधमसिंहनगर और चंपावत में शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब की पेटियां जब्त की। बरामद शराब पंचायत चुनाव के दौरान बांटी जानी थी। पहले बात करते हैं चंपावत की, जहां पुलिस ने कठनौली गांव के पूर्व प्रधान के घर से अवैध शराब की 350 पेटियां बरामद की। पुलिस ने आरोपी पूर्व प्रधान देव सिंह उर्फ दीवान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका कोई रिश्तेदार पंचायत चुनाव लड़ रहा है। शराब को चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए इस्तेमाल किया जाना था।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में खौफनाक हत्याकांड, साले ने जीजा को मार डाला..लाश के टुकड़े खेत में दफनाए
चंपावत में पंचायत चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ हुई ये सबसे बड़ी कार्रवाई है। प्रधान के घर में अवैध शराब का जखीरा होने की सूचना पुलिस को गांव वालों ने ही दी थी। जिसके बाद पुलिस ने छापा मार कर आरोपी पूर्व प्रधान के घर से शराब की 350 पेटियां बरामद कीं। खटीमा में भी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है। यहां ग्राम उलधन में पुलिस ने अलग-अलग ब्रांडों की 350 शराब की बोतलें बरामद कीं। शराब तस्करी के आरोप मे पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने पुलिस और एसओजी टीम को अलर्ट मोड पर रखा है। शराब तस्कर पुलिस के रडार पर हैं।