उत्तराखंड क्रिकेट टीम में शामिल होने का शानदार मौका, अंडर-19 और अंडर 23 क्रिकेट टीम के लिए करें आवेदन
उत्तराखंड की महिला-पुरुष अंडर-19 और अंडर-23 क्रिकेट टीम के लिए ट्रॉयल होने वाले हैं, पढ़ें पूरी खबर
Oct 1 2019 4:39PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड के होनहार क्रिकेटर्स के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड की महिला और पुरुष अंडर-19 और अंडर-23 क्रिकेट टीम के लिए चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीसीसीआई ने घरेलू सत्र के लिए क्रिकेट टीम के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब उत्तराखंड की क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का मौका हर होनहार खिलाड़ी के पास है। अगर आपके पास क्रिकेट का हुनर है और इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का जुनून, तो तैयारी में जुट जाएं। उत्तराखंड की महिला और पुरुष टीम का हिस्सा बन होनहार क्रिकेट प्लेयर्स अपने खेल का सफर आगे बढ़ा सकते हैं। कुमाऊं के खिलाड़ी 5 अक्टूबर तक जिला कार्यालयों से फॉर्म ले सकते हैं। कुमाऊं में जिला स्तरीय ट्रायल 6 अक्टूबर से शुरू होंगे। ये जानकारी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने दी। कुमाऊं जोन में पुरुष टीम के लिए जिलास्तरीय ट्रायल 6 और 7 अक्टूबर को होंगे। जो खिलाड़ी सफल होंगे, उन्हें 9 और 10 अक्टूबर को हल्द्वानी में ट्रायल देना होगा। फाइनल ट्रायल भी हल्द्वानी में ही 12 से 14 अक्टूबर के बीच होंगे।
यह भी पढ़ें - सरकारी नौकरी हासिल करने का सुनहरा मौका, NIVH देहरादून में 30 पदों पर वैकेंसी
अब बात करते हैं महिला क्रिकेट प्लेयर्स की। महिला अंडर-23 टीम के लिए सीधे ट्रायल हल्द्वानी के मेलकानी क्रिकेट मैदान में होंगे। इच्छुक खिलाड़ी 11 और 12 अक्टूबर को रजिस्ट्रेशन फॉर्म हासिल कर सकते हैं। फाइनल ट्रायल 12 और 13 अक्टूबर को होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए खिलाड़ी के पास दो साल पहले बना प्रमाण पत्र या पासपोर्ट होना चाहिए। जिन खिलाड़ियों ने 10वीं पास नहीं की है, उनके पास जन्म प्रमाणपत्र के साथ-साथ अंतिम शैक्षिक संस्थान के प्रिंसिपल से प्रमाणित टीसी होना जरूरी है। कुमाऊं के खिलाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म कहां मिलेंगे ये भी जान लें। नैनीताल के खिलाड़ी जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन कार्यालय तिकोनिया, हल्द्वानी से फॉर्म ले सकते हैं। ऊधमसिंहनगर के प्लेयर्स गदरपुर वार्ड नंबर एक क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उधमसिंह नगर कार्यालय से फॉर्म लेंगे। अल्मोड़ा के प्लेयर्स राधा स्पोर्ट्स एकेडमी, रानीखेत से फॉर्म लेंगे। जबकि चंपावत जिले के खिलाड़ी रमन निवास और संजीवनी पैथोलॉजी चम्पावत से फॉर्म ले सकते हैं। पिथौरागढ़ जिले के लिए जोशी कॉटेज पदमपुर में फॉर्म मिलेंगे। बागेश्वर के खिलाड़ी पूर्णिमा गारमेंट्स माल रोड, बागेश्वर से फॉर्म हासिल कर सकते हैं।