उत्तरकाशी के धारी पल्ली गांव की प्रधान हेमलता को बधाई, 23 अक्टूबर को राष्ट्रीय पुरस्कार से होंगी सम्मानित
अपनी मेहनत से धारी पल्ली गांव की सूरत बदलने वाली प्रधान हेमलता डोभाल को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण सम्मान दिया जाएगा...
Oct 1 2019 5:22PM, Writer:कोमल नेगी
पहाड़ की जीवट महिलाएं सशक्तिकरण की नई इबारत लिख रही हैं। इन महिलाओं ने अपने हौसले से ना सिर्फ अपनी, बल्कि अपने गांव की भी तकदीर बदली है। इन्हीं में से एक हैं हेमलता डोभाल। हेमलता उत्तरकाशी के धारी पल्ली गांव की रहने वाली हैं। हेमलता ने पंचायत में गांव का नेतृत्व किया और गांव धारी पल्ली की सूरत बदल कर इस गांव को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। धारी पल्ली गांव को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण सम्मान से नवाजा गया है। बात चाहे स्वच्छता की हो या फिर महिला जागरुकता की, धारी पल्ली गांव पूरे जिले में अव्वल है। ये गांव जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। गांव में 75 परिवार रहते हैं। गांव की प्रधान हैं हेमलता डोभाल, जिन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। हेमलता के पति सुनील डोभाल देहरादून में मेडिकल स्टोर चलाते हैं, हेमलता चाहतीं तो गांव छोड़ शहर में बस सकती थीं, पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। हेमलता अपने बच्चों के साथ गांव में ही रहती हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड क्रिकेट टीम में शामिल होने का शानदार मौका, अंडर-19 और अंडर 23 क्रिकेट टीम के लिए करें आवेदन
साल 2014 में गांव वालों ने हेमलता को प्रधान चुना, उस वक्त गांव के हालात बेहद खराब थे। 50 फीसदी घरों में टॉयलेट नहीं थे। हेमलता ने लोगों को जागरूक किया, उन्हें घर में टॉयलेट बनाने को कहा, हेमलता की कोशिशों से डेढ़ साल के भीतर ही गांव खुले में शौचमुक्त घोषित हो गया। साल 2015 में हेमलता को तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्वच्छता सम्मान से नवाजा। इसने हेमलता को स्वच्छता अभियान आगे बढ़ाने का मनोबल दिया। हेमलता ने हर घर में कूड़ेदान रखवाए, लोगों से उनका इस्तेमाल करने को कहा। कूड़ा निस्तारण के लिए गांव में ट्रेचिंग भवन भी बनाया। गांव के हर मोहल्ले में सोलर लाइट्स लगी हैं। इस मुहिम के लिए हेमलता को साल 2016 में जिला प्रशासन ने गौरव सम्मान से नवाजा गया। 8 मार्च 2017 को वो गुजरात में हुए कार्यक्रम में चैंपियन महिला के खिताब से नवाजी गईं। हेमलता अब तक कई सम्मान हासिल कर चुकी हैं, आगामी 23 अक्टूबर को हेमलता डोभाल को दिल्ली आने का न्योता मिला है, जहां उन्हें दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण सम्मान दिया जाएगा। राज्य समीक्षा टीम की तरफ से हेमलता डोबाल को ढेरों बधाई। पहाड़ के हर गांव में हेमलता डोभाल जैसी प्रधान होनी चाहिए...