सरकारी नौकरी हासिल करने का सुनहरा मौका, NIVH देहरादून में 30 पदों पर वैकेंसी
NIVH देहरादून ने 30 पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं, सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका हाथ से जाने ना दें...
Oct 1 2019 3:36PM, Writer:कोमल नेगी
सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अपना सपना साकार करने का शानदार मौका है। नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर द विजुअली हैंडिकेप्ड यानि एनआईवीएच देहरादून ने तीस अलग-अलग पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है। जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं, वो एनआईवीएच की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन और आवेदन का प्रारूप देख सकते हैं। आवेदन के प्रारूप के अनुसार ही अभ्यर्थियों को फॉर्म भरकर एनआईवीएच देहरादून के एड्रेस पर भेजना होगा। एनआईवीएच ने किन-किन पदों के लिए नियुक्ति निकाली है, ये भी जान लें। एनआईवीएच ने अभ्यर्थियों से सेक्शन ऑफिसर एडमिन, म्यूजिक टीचर इंस्ट्रूमेंट्स, मोबिलिटी इंस्ट्रक्टर, प्राइमरी टीचर, लेडी नर्स, ब्रेल इंस्ट्रक्टर, प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर, ग्राफिक डिजाइनर, लेक्चरर समेत कुल 30 पदों पर आवेदन मांगे हैं।
यह भी पढ़ें - सेना में भर्ती होने का शानदार मौका, बिहार के भुवनेश्वर में होने वाली है भर्ती
कॉपी होल्डर, कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद भी खाली हैं। अभ्यर्थी इन पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। हर पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है। अभ्यर्थियों का सेलेक्शन रिटर्न टेस्ट और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा। इच्छुक आवेदक 19 अक्टूबर तक एप्लाई कर सकते हैं। निर्धारित फॉर्मेट में अप्लीकेशन फॉर्म भरकर मांगे गए डॉक्युमेंट्स के साथ भेजें। एड्रेस है एनआईवीएच, 116, राजपुर रोड, देहरादून (उत्तराखंड)-248001। संबंधित पोस्ट, योग्यता और डिमांड ड्राफ्ट संबंधी डिटेल के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। समय कम है इसीलिए आवेदक अपने डॉक्यूमेंट्स रेडी रखें और दिए गए एड्रेस पर 19 अक्टूबर तक भेज दें। नियुक्ति संबंधी समाचार राज्य समीक्षा आप तक पहुंचाता रहेगा।