image: SATPPAL MAHARAJ SON SUYASH WEDING

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के छोटे बेटे की शादी कल, राज परिवार से हैंं बहू..देखिए तस्वीरें

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के दूसरे बेटे सुयश महाराज की शादी कल हरिद्वार होने वाली है। आपको बता दें कि हो-हल्ले के बीच बेहद ही गुपचुप तरीके से सगाई कार्यक्रम हुआ था। देखिए तस्वीरें
Oct 13 2019 1:47PM, Writer:आदिशा

रीवा राजघराने की बेटी उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की बहू बनने जा रही हैं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराजज के छोटे बेटे सुयश रावत की शादी का समारोह शनिवार से शुरू हो गया। मुख्य आयोजन 14 अक्टूबर को होगा। इस शाही अंदाज वाली शादी के लिए शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। कनखल के बैरागी कैंप में विशालतम पंडाल बनाया गया है। शादी में देश विदेश से लोग पहुंचेंगे। होने वाली बहू का नाम है मोहिना सिंह। मोहिना रीवा राजघराने की राजकुमारी और टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कि एक्ट्रेस हैं। पिछले साल 11 अक्टूबर को खबर आई थी कि मोहिना और सुयश महाराज सगाई हुई। लोगों के सामने तब ये जानकारी आई, जब सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हुई। मोहिना रीवा राजघराने की वे पहली लड़की हैं जो एक्टिंग की दुनियां में आईं। जब सगाई हुई थी, तो इसकी पुष्टि रीवा राजघराने के सचिव शैलेन्द्र एवं राममित्र शर्मा ने की थी। खबर है कि रीवा के रिमही की जनता को भी शादी में आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान रीवा किले को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। रीवा की रॉयल फैमिली से मोहिना पहली लड़की है जिन्होंने रियलिटी शो में हिस्सेदारी की और एक्टिंग की दुनिया में आई। आगे देखिए तस्वीरें

टीवी सीरियल में दिखी थीं मोहिना

SATPPAL MAHARAJ SON SUYASH WEDING
1 /

मोहिना टीवी सीरियल में आने वाले डांस इंडिया डांस सीजन-3 में 2012 में भाग लिया था। उन्होंने आम लड़की की तरह घंटों लाइन में लगकर शो का पहला ऑडिशन दिया था।

डांस इंडिया डांस के लिए दिया था ऑडिशन

SATPPAL MAHARAJ SON SUYASH WEDING
2 /

ऑडिशन के दौरान मोहिना ने गीता कपूर, रेमो डीसूजा और टैरेंस लुईस को पहली बार बताया कि वे रीवा राजघराने से आती हैं।

ट्रेंड डांसर हैं मोहिना

SATPPAL MAHARAJ SON SUYASH WEDING
3 /

मोहिना न केवल एक अच्छी टीवी एक्टर एवं ट्रेंड डांसर हैं बल्कि वे कोरियोग्राफर भी हैं।

अच्छी कलाकार हैं मोहिना

SATPPAL MAHARAJ SON SUYASH WEDING
4 /

मोहिना की पहचान राजकुमारी के साथ ही एक मझे हुए कलाकार के रूप में सामने आई है।ये वीडियो देख लीजिए


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home