उत्तराखंड पंचायत चुनाव नतीजे: इस बार दिखा निर्दलीयों का दम, आप भी जानिए
पंचायत चुनाव में बदलाव की बयार देखने को मिली, प्रदेश के 7 जिलों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत का शंखनाद किया..
Oct 23 2019 3:22PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में हुए पंचायत चुनाव के नतीजों ने राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में कांग्रेस का जनाधार पहले ही खतरे में था, पंचायत चुनाव में भी लोगों ने कांग्रेस को नकार दिया, पर खुशी की वजह बीजेपी के पास भी नहीं है। लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप करने वाली बीजेपी भी पंचायत चुनाव में खास कमाल नहीं कर पाई। 12 जिला पंचायतों में बीजेपी किसी भी जिले में दो तिहाई से ज्यादा बहुमत हासिल नहीं कर पाई, हालांकि बीजेपी के पास संतोष करने के लिए सिर्फ यही एक आंकड़ा रहा कि वो पांच जिलों में नंबर एक पर रही। पंचायत चुनाव में जीत का सेहरा निर्दलीयों के सिर बंधा, जिन्होंने सात जिलों में नंबर एक पोजिशन हासिल की। कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, पार्टी को केवल पौड़ी में ही संतोषजनक नतीजे मिले। सोमवार को शुरू हुई पंचायत चुनाव की मतगणना मंगलवार को भी जारी रही। मंगलवार रात तक जो नतीजे सामने आए हैं, उसमें निर्दलीय बढ़त बनाते दिखे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष पर हमले का विरोध, विरोध में हड़ताल.. आरोपी ने खाया जहर
पूरे प्रदेश की बात करे तो जिला पंचायत सदस्य के लिए हुए चुनाव में 144 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की, बीजेपी को 123 और कांग्रेस को 66 सीटें मिलीं। अन्य के पास 03 सीट गईं। जिला पंचायत सीटों पर भी एक नजर डाल लेते हैं। टिहरी जिले में कुल 45 सीटों में से बीजेपी को 17, कांग्रेस को 04 और निर्दलीय प्रत्याशियों को 24 सीटें मिलीं। पौड़ी में कुल 38 सीटों में से बीजेपी को 11, कांग्रेस को 13 और निर्दलीयों को 14 सीटें मिलीं। चमोली में 26 सीटों के परिणाम आ चुके हैं, जिनमें 8 पर बीजेपी, 09 पर कांग्रेस और 09 पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी रहे। उत्तरकाशी में कुल 25 सीटों में से तीन पर बीजेपी, 4 पर कांग्रेस और 18 पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते। रुद्रप्रयाग में 18 में से 5 सीटें बीजेपी, 2 सीटें कांग्रेस और 11 सीटें निर्दलीयों के खाते में गईं। देहरादून में 13 पर बीजेपी, 05 पर कांग्रेस और 05 पर निर्दलीय जीते। ऊधमसिंहनगर में 35 सीटों में से 11 बीजेपी, 07 कांग्रेस और 16 निर्दलीयों की झोली में गईं। एक सीट बीएसपी ने जीती। पिथौरागढ़ में 33 सीटों में से 14 पर बीजेपी, 08 पर कांग्रेस और 11 पर निर्दलीय जीते। नैनीताल में 27 सीटों में से 9 सीटें बीजेपी, 01 कांग्रेस और 17 निर्दलीयों को मिलीं। चंपावत में कुल 15 में से 9 सीटें बीजेपी और छह निर्दलीयों को मिलीं। कांग्रेस यहां खाता भी नहीं खोल सकी। बागेश्वर में 19 सीटों में से 8 बीजेपी, 6 कांग्रेस और 5 निर्दलीयों के खाते में गईं। अल्मोड़ा में 15 सीटों पर बीजेपी, सात पर कांग्रेस और 8 पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते। 2 सीटें यूकेडी को मिलीं। कई सीटों के चुनाव परिणाम अभी आना बाकी हैं।