image: madan kaushik facebook account hake

उत्तराखंड में पावरफुल मंत्री का फेसबुक अकाउंट हैक, 2 मिनट में जानिए पूरी खबर

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक 30 अक्टूबर रात करीब 2:30 बजे फेसबुक हैक करने का प्रयास किया गया।
Nov 1 2019 4:21PM, Writer:प्रियांक वशिष्ठ

खबर साभार
पोस्टमैन इंडिया
उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम आईडी हैक कर दी गई है। इस मामले में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के पीआरओ एसएसपी देहरादून को लिखित तहरीर देते हुए मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। सरकार के शासकीय प्रवक्ता और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक 30 अक्टूबर रात करीब 2:30 बजे फेसबुक हैक करने का प्रयास किया गया। इसके साथ ही उनके व्हाट्सएप नंबर पर बार-बार मैसेज आ रहे हैं। सरकार के सबसे पावरफुल मंत्रियों में शामिल मदन कौशिक के सोशल मीडिया अकाउंट से होने के बाद सरकार से लेकर शासन तक खलबली मच गई है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के पीआरओ सुमित भार्गव ने बताया कि 30 अक्टूबर को रात्रि लगभग 2:30 बजे माननीय मंत्री शहरी विकास, आवास, राजीव गांधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम एवं जीमेल अकाउंट हैक किए गए। इसका पता चलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को सूचना करते हुए तत्काल आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने हेतु कहा गया है। जिन नंबरों द्वारा हैक करने का प्रयास किया जा रहा था वह नंबर +905522626856, +421915289440 जिनसे से व्हाट्सएप पर लगातार मैसेज आ रहे थे।
यह भी पढ़ें - उत्तरकाशी DM ने अचानक मारा छापा, बीच सड़क पर खुली भ्रष्टाचार की पोल


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home