image: fight viral video of dehradun

देहरादून में बीच सड़क पर चले लात, घूंसे और बेल्ट..देखिए हैरान कर देने वाला वीडियो

ये नजारा देहरादून का ही है...उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का। बीच सड़क पर लात घूंसे और बेल्टबाजी होने लगी...देखिए
Nov 2 2019 4:07PM, Writer:आदिशा

दो पक्षों के बीच बेल्ट चल रहे हैं, दो पक्षों के बीच लात घूंसे सब कुछ चल रहे हैं। ये नजारा है उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का। देहरादून का कचहरी परिसर तो आपको पता ही होगा। अब कचहरी परिसर एक और विवाद के लिए जाना जा रहा है। यहां जमकर लात घूंसे चले और बेल्ट से एक दूसरे की पिटाई की गई। वायरल हुआ यह वीडियो पूरी कहानी भी बयां कर रहा है पुलिस अब तक मिली जानकारी कहती है कि 2 पक्ष कचहरी पहुंचे थे। यहां वह आपसी विवाद सुलझाने के लिए पहुंचे थे लेकिन वह विवाद इतना लंबा हो गया कि पुलिस को तमाशबीन बनना पड़ा। सड़क पर लंबा जाम लग गया लेकिन पुलिस इस लड़ाई को रोक न सकी। आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया लेकिन सवाल यही है कि आखिर देहरादून में ऐसा कब तक चलेगा? अब आप भी बिना देर किए हुए यह वीडियो देख लीजिए।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home