देहरादून: नशे में धुत डॉक्टर ने वाहनों को मारी टक्कर, 3 युवकों की हालत नाजुक
दिमाग में जब नशा सवार हो तो सामने फिर कोई नहीं दिखता। ऐसा ही कुछ देहरादून में देखने को मिला है।
Dec 7 2019 4:30PM, Writer:कोमल
देहरादून में नश लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आए दिन कोई न कोई खबर सामने आ ही जाती है जब नशे में कोई अपराध न हुआ हो। ताज़ा मामला थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत अम्बिवाला गुरुद्वारे के पास का है। बताया जा रहा है कि नशे में धुत डॉक्टर ने तीन बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर जबरदस्त थी. जिससे बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दून अस्पताल पहुंचाया। वहां युवकों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा कार सवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायलों की तहरीर आने पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - पहाड़ में बड़ा हादसा टला, पुलिस की वैन और कार में भिड़ंत..बाल बाल बची कई लोगों की जान