उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, पटवारी के 419 पदों पर सीधी भर्ती
प्रदेश में पटवारी के 419 पदों को सीधी भर्ती के जरिए भरा जाएगा, तैयारी शुरू हो गई है..
Dec 19 2019 6:11PM, Writer:कोमल
प्रदेश की बागडोर संभालते वक्त त्रिवेंद्र सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था। सरकार ये वादा निभा भी रही है। अलग-अलग विभागों में खाली पदों को भरने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश में पटवारी के पदों पर भी सीधी भर्ती होगी। सरकार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिए प्रदेश में 419 पटवारी के पदों पर भर्ती करेगी। राजस्व विभाग ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा था, जिसे मुख्यमंत्री की मंजूरी मिल गई है। अब राजस्व विभाग अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रस्ताव भेजेगा। विभाग ने अधियाचन का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। शासन सीधी भर्ती के जरिए पटवारी के खाली पदों को भरेगा। बता दें कि प्रदेश में लंबे समय से पटवारियों की भर्ती नहीं हुई है। एक बार पहले भी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की कोशिश हुई थी, पर विवाद के चलते मामला बीच में ही अटक गया था।
यह भी पढ़ें - देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजक्ट से जुड़ी अच्छी खबर, 1461 करोड़ की लागत से होंगे ये बड़े काम
अब प्रदेश में एक बार फिर पटवारी के खाली पदों को भरने की तैयारी चल रही है। शासन सीधी भर्ती के जरिए प्रदेश में 419 पटवारियों की नियुक्ति करेगा। मुख्यमंत्री के पास प्रस्ताव भेजने से पहले विभाग ने जिलों से खाली पदों की सूचना मांगी थी, सूचना मिलने के बाद प्रस्ताव तैयार किया गया। जिसे मुख्यमंत्री के पास भेजा गया था। बुधवार को प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। जिसके बाद राजस्व विभाग ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से परीक्षा कराकर भर्ती का फैसला किया है। पटवारियों की भर्ती के साथ ही कानूनगो और राजस्व निरीक्षकों के करीब 60 पद बढ़ाने की तैयारी भी चल रही है। ये पद राजस्व निरीक्षकों के पुनर्गठन के तहत बढ़ाए जा रहे हैं। बेरोजगार युवा तैयारी शुरू कर दें, अलग-अलग विभागों में बंपर भर्तियां निकल रही हैं। सरकारी नौकरी हासिल करने का इससे बढ़िया मौका फिर नहीं मिलेगा।