पहाड़ के सैकड़ों स्कूलों के लिए खुशखबरी, वर्चुअल क्लास शुरू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड
और इसके साथ ही उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है, जहां दूरस्थ स्कूलों में वर्चुअल क्लास के जरिए पढ़ाया जा रहा है।
Dec 21 2019 5:58PM, Writer:कोमल
पहाड़ के दूरस्थ स्कूलों के लिए ये अच्छी खबर है। उत्तराखंड स्कूलों में वर्चुअल क्लास शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है। इसका राज्य में एक जगह सेन्ट्रल स्टूडियो तैयार किया गया है। इस सेन्ट्रल स्टूडियो से उत्तराखंड के अलग अलग स्कूलों को जोड़ा गया है। फिलहाल 500 स्कूल इस वर्चुअल क्लास से जुड़ चुके हैं। सेन्ट्रल स्टूडियो में एक शिक्षक मौजूद रहता है, जो कि एक साथ इतने स्कूलों के बच्चों को विषय संबंधित बातें बताता है। छात्र अपना सवाल टीचर से पूछ सकते हैं। जहां जहां बिजली की समस्या बनी रहती है , वहां भी वर्चुअल क्लास चलाने में दिक्कत नहीं आएगी। इसके लिए अलग से पावर बैकअप की व्यवस्था की गई है। इसका एक सेन्ट्रल स्टूडियो देहरादून से चलाया जा रहा है। शिक्षा विभाग अब ऐसे 3 और भी स्टूडियो शुरू करने जा रहा है। ये कोशिश कई मायने में अनूठी और कारगर कही जा सकती है। दरअसल पहाड़ में शिक्षकों की कमी है, ऐसे में वर्चुअल क्लास का कॉन्सेप्ट सही साबित हो सकता है। राज्य की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए शिक्षा को पहुंचाने की ये कोशिश अगर सफल रहती है तो, उत्तराखंड के लिए मिल का पत्थर साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें - देहरादून: बाइक और तेज रफ्तार का जुनून, भीषण हादसे में दो युवकों की मौत..दो गंभीर