उत्तराखंड में रोजगार तलाश रहे नौजवानों के लिए अच्छी खबर, प्रवक्ताओं की भर्ती का रास्ता साफ
प्रदेश में प्रवक्ताओं के खाली पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे, आयु सीमा को भी 35 से बढ़ाकर 42 साल कर दिया गया है...
Dec 23 2019 2:04PM, Writer:कोमल
सूबे के बेरोजगार युवाओं के लिए नया साल नई उम्मीदें और रोजगार के नए मौके लेकर आएगा। सरकारी नौकरियों का पिटारा खुलने वाला है। शासन ने विद्यालयी शिक्षा में 700 प्रवक्ताओं की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है। प्रवक्ता संवर्ग सेवा नियमावली में संशोधन के बाद ज्यादा से ज्यादा युवाओं के पास लेक्चरार बनने का मौका होगा। नियमावली में संशोधन के साथ ही भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। यही नहीं अब भर्ती में वो युवा भी हिस्सा ले सकेंगे, जिनकी उम्र 35 पार कर चुकी है। भर्ती में शामिल होने की अधिकतम आयु 42 साल कर दी गई है, पहले ये 35 साल थी। विद्यालयी शिक्षा में 7 सौ पदों पर भर्ती होनी है। शिक्षा विभाग इसके लिए लोक सेवा आयोग को पहले ही अधियाचन भेज चुका है। बात करें उत्तराखंड की तो यहां के सरकारी स्कूलों का हाल आपको पता ही है। स्कूलों में लेक्चरार की भारी कमी है। भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी तो स्कूलों में शिक्षकों की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पहाड़ की निशानेबाज बेटी प्रिया को बधाई, नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए किया क्वालिफाई
सैकड़ों युवाओं को नौकरी का मौका भी मिलेगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने लोक सेवा आयोग एवं अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को पहले भी अधियाचन भेजा था, लेकिन नियमावली में संशोधन ना होने की वजह से भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी। अब संशोधित नियमावली जारी कर दी गई है, हालांकि एलटी संवर्ग की संशोधित नियमावली अब तक जारी नहीं हो पाई है। जिससे एलटी संवर्ग की 1431 पदों पर सीधी भर्ती लटकी हुई है। इसके लिए हमें और इंतजार करना होगा, पर प्रवक्ताओं की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। भर्ती में इंटरव्यू की प्रक्रिया भी खत्म कर दी गई है। यानि अब लेक्चरार के पद सीधी भर्ती के जरिए भरे जाएंगे। जिससे भर्ती प्रक्रिया में तेजी आयेगी।