image: School bus fallen in road ramnagar uttarakhand

उत्तराखंड में स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी , शिक्षक समेत 10 बच्चे घायल

इस मामले में शिक्षकों का कहना है कि बस ड्राइवर तेजी से बस चला रहा था। पढ़िए पूरी खबर
Dec 25 2019 3:58PM, Writer:कोमल

उत्तराखंड में एक बड़े हादसे की खबर है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के एक स्कूल के कुछ बच्चे नैनीताल घूमने आए थे और इस दौरान रामनगर में उनकी बस पलट गई। इस हादसे में 9 बच्चों समेत 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। नैनीताल से हरिद्वार की तरफ आते हुए स्कूल बस पलटी है जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ये हादसा दोपहर 1:30 बजे के करीब हुआ। अफरा तफरी में बच्चों को रामनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे में शिक्षक समेत 10 बच्चे घायल है। राजस्थान की मथुरा सिटी के माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के 79 छात्रों का टूर नैनीताल घूमने के बाद हरिद्वार की तरफ जा रहा था। ये सभी छात्र दो बसों में सवार थे। बताया जा रहा है कि जब बस बैलपड़ाव में पुरानी चौकी के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान एक शिक्षक का कहना है कि बस ड्राइवर बेहद तेज स्पीड से बस चला रहा था और इस वजह से यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल की होनहार छात्रा बनी जज, गरीबों को न्याय दिलाने के लिए करेंगी काम

बच्चे नैनीताल घूमने आए थे

images : school bus fallen in road ramnagar uttarakhand
1 /

राजस्थान की मथुरा सिटी के माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के 79 छात्रों का टूर नैनीताल के बाद हरिद्वार की तरफ जा रहा था। सभी छात्र दो बसों में सवार थे और बस जब बैलपड़ाव में पुरानी चौकी के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।

तेज स्पीड से बस चला रहा था ड्राइवर

images : school bus fallen in road ramnagar uttarakhand
2 /

एक शिक्षक का कहना है कि बस ड्राइवर बेहद तेज स्पीड से बस चला रहा था और इस वजह से यह हादसा हुआ।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home