image: Minor rape victim gave birth to child in gadarpur

हे भगवान! देवभूमि को ये किसकी नज़र लगी? 12 साल की रेप पीड़ित ने नवजात को जन्म दिया

रेप पीड़ित बच्ची ने नवजात को जन्म दिया, नवजात की देखभाल चाइल्ड केयर यूनिट करेगी...
Jan 6 2020 9:51PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड की औद्योगिक नगरी ऊधमसिंहनगर...पिछले महीने यहां एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने हर किसी का इंसानियत पर से भरोसा डिगा दिया। गदरपुर के दिनेशपुर में रहने वाली 12 साल की एक बच्ची से एक बुजुर्ग ने दुष्कर्म किया। मामले का पता परिजनों को तब लगा, जब बच्ची ने पेट में दर्द होने की शिकायत की। माता-पिता को लगा कि शायद उसकी तबियत ठीक नहीं है, कुछ खा लिया होगा। अस्पताल में बच्ची की जांच हुई, जांच में जो पता चला उसे सुन गरीब मां-बाप सदमे में आ गए। डॉक्टर ने बताया कि बच्ची प्रेग्नेंट है। प्रेग्नेंसी को काफी वक्त हो चुका था। ऐसे में अबॉर्शन करने पर बच्ची की जान खतरे में पड़ सकती थी। हाल ही में बच्ची ने नवजात को जन्म दिया। नवजात की मां क्योंकि खुद बहुत छोटी है, ऐसे में वो बच्चे की देखभाल नहीं कर सकती।लिहाजा बच्चे को चाइल्ड केयर देहरादून के सुपुर्द कर दिया गया है। अब बच्चे की देखभाल चाइल्ड केयर यूनिट करेगी। बच्ची के साथ घिनौना काम करने वाला आदमी 60 साल का बुजुर्ग है। आरोपी की फर्नीचर की दुकान है। पूछताछ में बच्ची ने बताया कि आरोपी उसे चॉकलेट का लालच देकर अपने पास बुलाता था और उसके साथ दुष्कर्म करता था। जिससे बच्ची प्रेग्नेंट हो गई। पिछले दिनों एक समाजसेवी संस्था के जरिए बच्ची को अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जहां बच्ची ने नवजात को जन्म दिया। इस मामले में पुलिस आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वो जेल में है। वहीं नाबालिग के साथ हुई दरिंदगी से पूरा परिवार सदमे में है। पीड़ित के पिता ने कहा कि बेटी के साथ घिनौना काम करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने आरोपी को फांसी देने की मांग की। < br/>यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा..सड़क पर गिरे पाले में रपटी कार, सभी की हालत गंभीर


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home