image: Heavy snowfall alert in Uttarakhand

उत्तराखंड के 5 जिलों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट, अगले 48 घंटे भारी बर्फबारी की चेतावनी

मौसम के लिहाज से अगले 48 घंटे मुश्किल भरे रहेंगे, मौसम विभाग ने भारी बारिश-बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी किया है...
Jan 7 2020 12:47PM, Writer:कोमल

उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदली है। धूप निकलने की वजह से पिछले कुछ दिन सुकूनभरे थे, लेकिन बारिश-बर्फबारी का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। मौसम के लिहाज से अगले 48 घंटे मुश्किल भरे रहेंगे। मौसम विभाग ने भारी बारिश-बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों के लिए भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है, उनके बारे में भी जान लें। ये जिले हैं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पिथौरागढ़। इन क्षेत्रों में आज और कल भारी बर्फबारी होगी। बारिश का दौर भी जारी रहेगा। ओलावृष्टि की संभावना भी बन रही है। 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होगी। निचले इलाकों में बारिश दिक्कतें बढ़ाएगी। पांच जिलों में ओलावृष्टि होने की संभावना है। ये जिले हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंहनगर, पौड़ी और नैनीताल हैं।

यह भी पढ़ें - देवभूमि का अमृत: बीपी, पेट और दांतों की हर बीमारी का इलाज है टिमरू..विदेशों में है भारी डिमांड
उत्तराखंड में आज और कल का दिन मुश्किलभरा रहने वाला है। मौसम विभाग के रेड अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने मसूरी में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है। मौसम के बिगड़े मिजाज से तापमान में गिरावट आएगी। मैदानी इलाकों में शीतलहर से ठिठुरन बढ़ेगी। केदारघाटी में भी इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां सर्दी ने पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान माइनस 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तुंगनाथ में न्यूनतम तापमान माइनस तीन डिग्री तक पहुंच गया है। सोमवार को पांडवसेरा, नंदीकुंड, बिषौणी, देवरियाताल और पवालीकांठा समेत कई जगह बर्फबारी हुई। जिससे तापमान में गिरावट आई है। फिलहाल मौसम राहत नहीं देने वाला। अगले दो दिनों के लिए भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। आप भी संभलकर रहें, अपना और अपने परिजनों का ध्यान रखें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home