उत्तराखंड में बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर, इस दिन से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं
सोमवार को उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा की डेट के साथ ही परीक्षा स्कीम भी घोषित की..
Jan 7 2020 1:19PM, Writer:कोमल
इन दिनों स्कूली बच्चों की छुट्टियां चल रही हैं। पहाड़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, इसीलिए शीतकालीन अवकाश बच्चों के लिए राहत लेकर आया। छुट्टी में मौज-मस्ती करना तो ठीक है, लेकिन इस समय का इस्तेमाल बोर्ड एग्जॉम के लिए भी करें। क्योंकि अब जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं, उससे हाईस्कूल-इंटर के स्टूडेंट्स की टेंशन बढ़ने वाली है। बोर्ड परीक्षा की डेट आ गई है। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने इंटर-हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। बोर्ड परीक्षाएं कब शुरू होंगी, कब खत्म होंगी, राज्य समीक्षा आपको हर डिटेल देगा। बोर्ड की परीक्षा दो मार्च 2020 से शुरू होगी, और 25 मार्च तक संपन्न होगी। सोमवार को शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा की डेट के साथ ही परीक्षा स्कीम भी घोषित की है। समय कम है, इसीलिए बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 5 जिलों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट, अगले 48 घंटे भारी बर्फबारी की चेतावनी
पिछले साल सूबे के ढाई लाख से ज्यादा छात्रों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चलीं। रिजल्ट 30 मई 2019 को आया था। पिछले साल लोकसभा चुनाव भी हुए, जिसके चलते आंसर शीट चेक करने का काम देर से शुरू हुआ। मूल्यांकन का काम 20 अप्रैल से शुरू होकर 4 मई तक चला। मूल्यांकन में हुई देरी की वजह से रिजल्ट भी देर से आया। पिछले साल 30 मई को रिजल्ट जारी किया गया था। जिसमें हाईस्कूल और इंटर की टॉप लिस्ट में बेटियां अव्वल रहीं। 12वीं में 98 फीसदी अंकों के साथ शताक्षी तिवारी टॉप पर रहीं तो वहीं हाईस्कूल की परीक्षा में अनंता सकलानी ने टॉप किया। उन्होंने हाईस्कूल परीक्षा में 99 फीसदी अंक हासिल किये। 2019 में इंटरमीडिएट का कुल परीक्षाफल 80.13 फीसदी रहा था, जबकि दसवीं का कुल परीक्षाफल 76.43 फीसदी रहा।