image: Nainital police arrested a vehicle thief from Kanpur

उत्तराखंड: कबाड़ वाला निकला शातिर चोर, पुलिस ने बरामद की महंगी गाड़ियां..ऐसे हुआ खुलासा

उत्तराखंड शातिर वाहन चोरों के निशाने पर है, इसीलिए अपने वाहनों का ध्यान रखें...
Jan 9 2020 3:05PM, Writer:कोमल

उत्तराखंड में वाहन चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। वाहन चोरी के नये केस हर दिन सामने आ रहे हैं। इन केसेज में शिकायत तो दर्ज होती है, लेकिन चोरी की गाड़ियां कभी वापस नहीं मिलती। पाई-पाई जोड़कर गाड़ी खरीदने वाले लोग वाहन चोरी के बाद बेबस नजर आते हैं। उत्तराखंड में वाहन चोरी करने वाले कई गिरोह सक्रिय हैं, चोरी की गाड़ियों को दूसरे राज्यों में ले जाकर ठिकाने लगाया जाता है। नैनीताल पुलिस ने चोरों के ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में नैनीताल पुलिस ने एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया है, जो कि चोरी की गाड़ियों को ठिकाने लगाने का काम करता था। आरोपी का नाम विशाल जायसवाल है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी कबाड़ी कैसे पकड़ा गया, ये भी जान लें। 4 जनवरी को पुलिस ने दो वाहन चोरों को पकड़ा था। दोनों को उत्तर प्रदेश के बरेली और उन्नाव से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें - देहरादून FRI के बैंक खाते में लगी सेंध, फर्जी चेक से उड़ाए 24 लाख रुपये
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 4 गाड़ियां बरामद कीं। वाहन चोरों की गिरफ्तारी की खबर फैली तो एक शाहजहांपुर का रहने वाला एक पीड़ित भी थाने पहुंच गया। पीड़ित राजबहादुर ने बताया कि कुछ दिन पहले वो नैनीताल घूमने आया था। जहां उसकी कार चोरी हो गई। राजबहादुर का किसी से पैसे को लेकर विवाद चल रहा था, इसीलिए उसे लगा कि कार को वही व्यक्ति ले गया होगा। यही सोचकर उसने रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई। 5 जनवरी को उसे पता चला कि नैनीताल पुलिस ने वाहन चोर पकड़े हैं। जिसके बाद वो नैनीताल पहुंचे और पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पकड़े गए चोरों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने ही राजबहादुर की कार चोरी की थी, जिसे कानपुर में विशाल जायसवाल नाम के कबाड़ी को बेचा है। वाहन चोरों की निशानदेही पर पुलिस विशाल तक पहुंच गई और उसे धर दबोचा। आरोपी कबाड़ी के पास से चोरी की दो गाड़ियां बरामद हुई हैं। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home