देहरादून FRI के बैंक खाते में लगी सेंध, फर्जी चेक से उड़ाए 24 लाख रुपये
एफ आर आई के सीनियर अकाउंटेंट हरेंद्र सिंह रावत की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
Jan 9 2020 2:21PM, Writer:कोमल
देहरादून का वन अनुसंधान संस्थान यानी एफ आर आई यह बात तो आपको मालूम ही होगी की देहरादून के एफ आर आई की चर्चा देश दुनिया में होती है। लेकिन इस बार एफ आर आई अलग ही वजह से चर्चाओं में है। दरअसल एफ आर आई के बैंक खाते से फर्जी चेक के जरिए लाखों रुपए की निकासी का मामला सामने आया है। एफ आर आई के सीनियर अकाउंटेंट हरेंद्र सिंह रावत की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि f.r.i. के सीनियर अकाउंटेंट में एक तहरीर दी है। तहरीर में बताया गया है की एफ आर आई के डायरेक्टर म्यूजियम रिनोवेशन के बैंक अकाउंट से फर्जी चेक के आधार पर लाखों रुपए निकाले गए। इस रकम के बारे में जानकर आपको हैरानी होगी। कुल मिलाकर ₹2431840 फर्जी चेक के आधार पर निकाले गए हैं। इस बात का पता तब चला जब एफ आर आई के बैंक अकाउंट की जांच की गई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 420 धारा 467 धारा 468 और 471 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है। एसपी श्वेता चौबे ने बताया कि इस धोखाधड़ी से एक दिन पहले 13 नवंबर को मर्दानी इंटरप्राइजेज की तरफ से म्यूजियम रेनोवेशन के खाते से 43,10,190 रुपये निकालने के लिए जम्मू के बैंक में चेक प्रस्तुत किया गया था। बैंक प्रशासन ने संपर्क किया तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया, क्याेंकि एफआरआई की तरफ से ऐसा कोई चेक जारी नहीं किया गया था। ये जानकारी मिलते ही बैंक ने भुगतान पर रोक लगा दी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड बॉर्डर से नेपाल भागने की फिराक में दो ISIS आतंकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट