खुशखबरी: गढ़वाल यूनिवर्सिटी में भरे जाएंगे खाली पड़े शिक्षकों के पद, शुरू हुई प्रक्रिया
गढ़वाल यूनिवर्सिटी में शिक्षकों के खाली पदों को भरने की कवायद तेज हो गई है...
Jan 10 2020 5:27PM, Writer:कोमल
गढ़वाल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। यूनिवर्सिटी में अध्यापकों के खाली पदों को जल्द भरा जाएगा। शिक्षकों की कमी की वजह से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। शिक्षकों के खाली पदों को भरने की कवायद तेज हो गई है। कुलपति ने इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं ताकि खाली पदों को जल्द से जल्द भरा जा सके। बता दें कि पहाड़ के दूसरे कॉलेजों की तरह गढ़वाल यूनिवर्सिटी भी शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रही है। इसका सबसे बुरा असर छात्रों पर पड़ रहा है। शिक्षक ना होने की वजह से उनकी पढ़ाई नहीं हो पा रही, उम्मीद है ये शिकायत अब जल्द ही दूर हो जाएगी। खाली पदों को भरने की प्रक्रिया तेज हो गई है। शिक्षकों के खाली पद इंटरव्यू के जरिए भरे जाएंगे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: मसूरी से इस वक्त की बड़ी खबर, होटल के बेसमेंट में लगी आग..मचा हड़कंप
5 सब्जेक्ट्स के लिये 20 से 25 जनवरी तक देहरादून में इंटरव्यू होंगे। अन्य विभागों के खाली पद भरने के लिए फरवरी में इंटरव्यू लिए जाएंगे। चलिए अब आपको ये बताते हैं कि गढ़वाल यूनिवर्सिटी के किस विभाग में शिक्षकों के कितने पद खाली हैं। स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर के फॉरेस्ट्री, रूरल साइंस, हेपरिक, हॉर्टिकल्चर और एन्वॉयरमेंटल साइंस में शिक्षकों के 9 पद खाली हैं। इन पदों को भरने के लिए 20 से 25 जनवरी तक इंटरव्यू लिए जाएंगे। इसके अलावा यूनिवर्सिटी में शिक्षकों के 243 पद खाली चल रहे हैं, इन्हें भी भरा जाएगा। खाली पदों को भरने के लिए फरवरी में इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। गढ़वाल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव एके झा ने कहा कि खाली पदों को भरने की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजे जा चुके हैं। जल्द ही दूसरे सब्जेक्ट्स के लिए भी इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।