image: Uttarakhand govt good step

वाह देवभूमि: तेजाब पीड़िताओं को पेंशन देने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड

ये वास्तव में उत्तराखंड सरकार की गजब की पहल है। ऐसे फैसलों की तारीफ होनी चाहिए..
Jan 13 2020 6:42PM, Writer:कोमल

तेजाब...ना जाने देश की कितनी बेटियों की जिंदगी इससेे बर्बाद हो चुकी है। कोई दुखों के गर्त में जी रही है, कोई अपनी जिंदगी गंवा चुकी है, कोई जीना चाहती है लेकिन समाज जीने नहीं देता और कुछ बेटियां अपने दम पर खड़ी हुई हैं। जीहां ये बात भी सच है कि एसिड अटैक सर्वाइवर बेटियां अपने दम पर कुछ करना चाहती हैं लेकिन डर के मारे कई संस्थान ऐसे होते हैं, जो उन्हें नौकरी नहीं देते। अब इन बेटियों को अपना हर मिलेगा और ऐसा करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बनेगा। तेजाब पीड़ितों को पेंशन देने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बनने जा रहा है। उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि वर्तमान में कहीं भी एसि़ड अटैक सरवाइवर्स के लिए पेंशन की व्यवस्था नहीं है। अब एसिड अटैक सरवाइवर्स के लिए महिला सशक्तिकरण विभाग ने हर महीने सात से दस हजार रुपये पेंशन का प्रस्ताव तैयार किया है। खबर है कि इस प्रस्ताव को आने वाली कैबिनेट मीटिंग में रखा जाएगा। रेखा आर्य का कहना है कि उत्तराखंड की एसिड अटैक पीड़ित महिलाएं कुछ वक्त पहले उनसे मिली थीं। सरकारी और निजी किसी भी क्षेत्र में एसिड अटैक सरवाइवर्स को नौकरी देने से लोग डर रहे हैं। इससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। ऐसे में सरकार द्वारा ये व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही कैबिनेट में इसे मंजूरी के बाद ही इस पर अमल हो पाएगा। कैबिनेट की मंजूरी मिली तो उत्तराखंड तेजाब पीड़ितों को पेंशन देने वाला देश का पहला राज्य होगा।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: सेना भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, फरवरी से बंपर भर्तियां


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home