image: Snowfall and rainfall warning till 16th January

उत्तराखंड में जारी रहेगा सर्दी का सितम, अगले 48 घंटे 4 जिलों में बर्फबारी का अलर्ट

आज भी ज्यादातर जिलों में बारिश-बर्फबारी का अनुमान है, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है...
Jan 14 2020 1:25PM, Writer:कोमल

उत्तराखंड में मौसम फिलहाल राहत देने के मूड में नहीं दिख रहा। सोमवार से बारिश-बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है, जो कि आज भी जारी है। आने वाले वक्त में मुश्किलें और बढ़ेंगी। 16 जनवरी तक भारी बर्फबारी और बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा। कुल मिलाकर इस हफ्ते बारिश और बर्फबारी से राहत नहीं मिलने वाली। बर्फबारी से ठंड में इजाफा होगा। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से दिक्कतें बढ़ेंगी। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में मुश्किलें और बढ़ेंगी। 16 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का सिलसिला यूं ही चलता रहेगा। मौसम विभाग ने जिन जिलों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है, उनके बारे में भी जान लें। ये जिले हैं उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली और रुद्रप्रयाग। इन जिलों के लोगों को 16 जनवरी तक संभल कर रहने की जरूरत है। यहां बारिश और बर्फबारी का सिलसिला चलता रहेगा।

यह भी पढ़ें - गढ़वाल राइफल का जवान 6 दिन से लापता, पाकिस्तान के साथ DGMO लेवल की बात करेगा भारत?
तीन हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले सभी क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में भी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। पहाड़ों में बर्फबारी से सभी इलाकों में ठंड बढ़ेगी। ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शीतलहर चल सकती है। निचले इलाकों में भी बारिश और पहाड़ की सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन बनी रहेगी। आज भी ज्यादातर जिलों में बारिश-बर्फबारी का अनुमान है। जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है। इन दिनों पहाड़ की यात्रा पर जाने से पहले वहां के मौसम के बारे में जरूर जान लें। खराब मौसम में पहाड़ की यात्रा करने से बचें। पहाड़ में बर्फबारी होने की वजह से निचले इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ेगी। पहाड़ों में शीतलहर चलने के आसार हैं। इस वक्त पहाड़ के ज्यादातर इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बर्फबारी के चलते सैकड़ों गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। गांवों में बिजली नहीं आ रही, पानी की सप्लाई भी ठप है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home