उत्तराखंड की दो सगी बहनों ने रचा इतिहास, पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में कायम की बादशाहत
जसविंदर और संतोष ने नॉर्थ इंडिया सीनियर एंड जूनियर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड समेत तीन मेडल जीते...
Jan 16 2020 2:54PM, Writer:कोमल
पहाड़ की होनहार बेटियां खेलों की दुनिया में खूब नाम कमा रही हैं। इन बेटियों में काशीपुर की दो सगी बहनें भी शामिल हैं। दोनों बहनों ने नॉर्थ इंडिया सीनियर एंड जूनियर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड समेत तीन मेडल जीतकर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया। अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर जसविंदर कौर जस्सी ने 63 किलोग्राम भार वर्ग में दो सिल्वर मेडल जीते। जबकि उनकी बड़ी बहन संतोष कौर ने 72 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। नॉर्थ इंडिया सीनियर एंड जूनियर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन 10 से 12 जनवरी तक हरियाणा के भिवानी में हुआ। जहां काशीपुर की दोनों बहनों ने शानदार प्रदर्शन किया। जसविंदर और संतोष ने गोल्ड समेत तीन मेडल जीतकर चैंपियनशिप अपने नाम की। जसविंदर कौर और संतोष कौर ऊधमसिंहनगर के काशीपुर की रहने वाली हैं। इस वक्त दोनों के घर पर जश्न का माहौल है।
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: उत्तराखंड में BJP अध्यक्ष बने बंशीधर भगत, जानिए इनके बारे में सब कुछ
बेटियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर माता-पिता को गदगद कर दिया। चैंपियनशिप जीतकर काशीपुर वापस लौटने पर दोनों बहनों का जोरदार स्वागत हुआ। इस वक्त उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। जसविंदर कौर ने जूनियर और सीनियर वर्ग में बैंच, डैड और स्कॉट में 417-417 किलो भार उठाकर दो रजत पदक जीते। संतोष कौर ने भी सीनियर वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 375 किलो भार उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। दोनों बहनें कोच फैयाज अहमद से ट्रेनिंग ले रही हैं। राज्य समीक्षा टीम की तरफ से जसविंदर और संतोष को ढेरों बधाई। उनकी सफलता का सफर यूं ही जारी रहे।