उत्तराखंड के इन जिलों में कोल्ड डे कंडीशन, स्कूलों की छुट्टियां..संचार सेवाएं ठप
बर्फबारी की वजह से जगह-जगह सड़कें बंद हैं, गाड़ियों के पहिए थम गए हैं...
Jan 18 2020 1:00PM, Writer:कोमल
उत्तराखंड में आसमान से बारिश और बर्फ नहीं, आफत बरस रही है। ज्यादातर जिलों में कोल्ड डे कंडीशन बरकरार है। इन जिलों में चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ शामिल हैं। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते दुश्वारियां बढ़ी हैं। मैदानी इलाकों में भी राहत नहीं है, यहां बारिश और कोहरे ने दिक्कतें बढ़ाई हैं। शनिवार को ज्यादातर पर्वतीय जिलों में स्कूल बंद रहे। रुद्रप्रयाग में आंगनबाड़ी केंद्रों और 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी रही। चमोली में भी डीएम स्वाति एस भदौरिया ने कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेश दिए हैं। सरकारी आदेशों का पालन ना करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सूबे में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है। पहाड़ों में हुई बर्फबारी ने पर्यटकों के चेहरे खिला दिए हैं। पर्यटक बड़ी संख्या में उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, लेकिन स्थानीय लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। चमोली और रुद्रप्रयाग में बारिश और बर्फबारी के बीच प्रशासन के स्कूल बंद रखने के फैसले ने क्षेत्र के नौनिहालों को बड़ी राहत दी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: भूस्खलन की चपेट में आने से बाल-बाल बचे सांसद, घायल युवक को भी बचाया
इस वक्त पर्वतीय इलाकों में हर तरफ बर्फ की चादर बिछी दिख रही है। बर्फबारी की वजह से जगह-जगह सड़कें बंद है। गाड़ियों के पहिए थम गए हैं। वाहन चालक फंसे हुए हैं। गांवों का बुरा हाल है। पाइप लाइनों में पानी जम गया है। कई जगह लोग बर्फ को गला कर पानी पीने को मजबूर हैं। गांवों में संचार सेवाएं ठप हैं। सैकड़ों गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। गांवों तक जरूरत का समान भी नहीं पहुंच रहा, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। हालांकि भारी बर्फबारी के बीच कुछ जगहें ऐसी भी हैं, जहां व्यापारी खुश हैं। लोहाजंग, मुंदोली, वांण, भेकलताल, झलताल, झंडा टॉप और रूपकुंड जैसी जगहें पर्यटकों की आवाजाही से गुलजार हैं। प्रकृति के अद्भुत नजारों को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से उत्तराखंड पहुंच रहे हैं।