image: Car falls in river on badrinath highway

गढ़वाल से दुखद खबर..अलकनंदा नदी में गिरी कार, दो लोगों की मौत

बदरीनाथ हाईवे पर हुए हादसे में गढ़वाल विवि के कर्मचारी समेत दो लोगों की मौत हो गई...
Jan 20 2020 11:00AM, Writer:कोमल

उत्तराखंड को पर्यटन प्रदेश बनाने के दावे किए जा रहे हैं, पर बेहद अफसोस की बात है कि यहां आज भी सफर सुरक्षित नहीं है। हर दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनमें लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। एक सड़क हादसे की खबर पौड़ी के श्रीनगर से आ रही है, जहां बदरीनाथ हाईवे पर एक कार बेकाबू होकर अलकनंदा नदी में समा गई। हादसे में कार के मालिक समेत दो लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं कार मालिक की बेटी की जान किसी तरह बचा ली गई। एसडीआरएफ ने मृतकों के शव कार के अंदर से निकाल लिए हैं। हादसा रविवार को हुआ। श्रीकोट गंगानाली क्षेत्र में रहने वाले 52 वर्षीय देवेंद्र सिंह अपनी 16 वर्षीय बेटी दिव्यांशी और बड़ी बेटी के देवर 28 वर्षीय प्रवीण कुमार के साथ अपनी कार से धारी देवी दर्शन के लिए निकले थे। बाद में वो धारी से आगे खांकरा की तरफ चले गए। वहां से लौटते वक्त श्रीनगर से करीब 16 किलोमीटर दूर कलियासौड़ में उनकी कार बेकाबू होकर अलकनंदा नदी (श्रीनगर जल विद्युत परियोजना झील) में जा गिरी।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: अंगीठी के धुंए से मां-बेटे की मौत, परिवार की खुशियों पर लगा ग्रहण
कार के खाई में लुढ़कने के दौरान दिव्यांशी छिटक कर नदी के किनारे जा गिरी, जबकि कार नदी में समा गई। देवेंद्र और प्रवीण कार के अंदर ही रह गए। बाद में पुलिस और एसडीआरएफ ने मशीनों की मदद से कार को पानी से बाहर निकाला। दिव्यांशी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दिव्यांशी ने बताया कि कार उसके पिता चला रहे थे। हादसे में दिव्यांशी भी अनहोनी का शिकार होने वाली थी, पर इसी दौरान एक युवक देवदूत बनकर आया और उसकी जान बचा ली। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त हाईवे पर अन्य गाड़ियां भी गुजर रहीं थी। जैसे ही लोग अपने वाहनों से बाहर आए तो उन्होंने दिव्यांशी को नदी किनारे गिरे देखा। इन्हीं वाहनों में से एक कार में सवार युवक बिना देरी किए सीधे खाई की तरफ दौड़ पड़ा। उसने दिव्यांशी को कंधे पर उठाया और अन्य लोगों की मदद से ऊपर ले आया। हादसे में जान गंवाने वाले देवेंद्र सिंह गढ़वाल विवि में कार्यरत थे। हादसे में उनकी बेटी दिव्यांशी भी गंभीर रूप से घायल हुई है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home