image: Uttrakhand girl fight with guldar to save her brother now get national bravery award

पौड़ी गढ़वाल की राखी को कुमार विश्वास का सलाम..कहा-ये हिमालय की बेटी है...देखिए वीडियो

पौड़ी गढ़वाल की राखी के लिए कवि कुमार विश्वास ने कहा कि छोटे भाई ने राखी से अपने हाथ पर राखी बंधवाई थी। लेकिन राखी ने अपनी बहादुरी से साबित कर दिया कि वो 21वीं सदी की बहन है। देखिए वीडियो
Jan 24 2020 12:24PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड की बहादुर बेटी...पौड़ी गढ़वाल की राखी रावत को गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राखी गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच गई हैं। 26 जनवरी की परेड में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बहादुर राखी को वीरता पुरस्कार से नवाजेंगे। अपने चार साल के भाई को गुलदार से बचाने वाली राखी रावत हाल ही में एक न्यूज चैनल के टीवी शो में नजर आईं। जहां 11 साल की राखी ने घटना वाले दिन की पूरी कहानी दर्शकों को बताई। कार्यक्रम में मशहूर कवि कुमार विश्वास भी मौजूद थे। जिन्होंने राखी की बहादुरी की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि राखी उस हिमालय की बेटी है, जिस की बेटी पार्वती रही हैं। राखी दिखने में छोटी जरूर है, पर उसकी हाइट आसमान के बराबर है। छोटे भाई ने राखी से अपने हाथ पर राखी बंधवाई थी। रक्षा का वचन भाई ने लिया था। पर राखी ने अपनी बहादुरी से साबित कर दिया कि वो 21वीं सदी की बहन है। अगर वक्त पड़ेगा तो वो भाई की रक्षा भी करेगी। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - देवभूमि की बेटी ने रचा इतिहास..रिकॉर्ड तोड़कर इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए किया क्वालिफाई
राखी रावत पौड़ी जिले के देवकुंडई गांव की रहने वाली है। बीते 4 अक्टूबर को खेत से घर लौटते वक्त राखी के 4 साल के भाई पर गुलदार ने हमला कर दिया था। ऐसे वक्त में कोई और होता तो पहले अपनी जान बचाता, पर राखी डरी नहीं। छोटे भाई को बचाने के लिए वो गुलदार से भिड़ गई। गुलदार के हमले में राखी बुरी तरह घायल हुई थी। उसका कई अस्पतालों में इलाज चला, तब कहीं जाकर उसकी जान बच सकी। राखी अब स्वस्थ है, 26 जनवरी की परेड में पौड़ी गढ़वाल की राखी रावत को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यही नहीं राखी को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और तीनों सेनाओं के सेनाध्यक्षों से मिलने का मौका भी मिलेगा।

सलाम राखी 🇮🇳🇮🇳

Posted by Pankaj Naithani on Thursday, January 23, 2020


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home