उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा..खाई में गिरी बोलेरो, दो लोगों की मौके पर मौत
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा हुआ है। एक बोलेरो वाहन खाई में गिर गया, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Jan 28 2020 9:33AM, Writer:आदिशा
उत्तराखंड के देहरादून जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कालसी चकराता मोटर मार्ग पर बीती रात एक बोलेरो गाड़ी खाई में गिर गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। अब तक मिली खबर के मुताबिक यह हादसा रात करीब 11:00 बजे हुआ। पुलिस को खबर मिली कालसी चकराता मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन खाई में गिर गया।
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा
बोलेरो विकासनगर की तरफ जा रही थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से एक घायल व्यक्ति को खाई से बाहर निकाला। हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रदीप और सुल्तान के रूप में हुई है जो कि चकराता के ही रहने वाले हैं। घायल शख्स का नाम अक्षय बताया जा रहा है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है । फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें - देहरादून के रायपुर में दो कारों की भिड़ंत, हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल