image: Dehradun dm conducts surprise inspection

देहरादून का चार्ज संभालते ही एक्शन में आए DM आशीष

डीएम ने आपदा प्रबंधन केंद्र के अधिकारियों को चकराता-त्यूणी जैसे दूरस्थ क्षेत्रों के ग्राम प्रधानों के नंबर जुटाने के निर्देश दिए, ताकि आपदा के वक्त समय रहते सूचना मिले, जिससे समय पर राहत पहुंचाई जा सके...
Feb 3 2020 6:00PM, Writer:कोमल

देहरादून के नए डीएम आशीष श्रीवास्तव इन दिनों एक्शन में नजर आ रहे हैं। पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन डीएम ने देहरादून में चल रहे जिला आपदा प्रबंधन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आपदा प्रबंधन केंद्र की व्यवस्थाएं देखी। साथ ही कर्मचारियों-अधिकारियों से चकराता और त्यूणी जैसे दूरस्थ इलाकों के ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों के नंबर जुटाने को कहा। जिले के ये क्षेत्र आपदा के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। डीएम ने इन क्षेत्रों के ग्राम प्रधानों के नंबर संकलित करने को कहा, ताकि आपदा के वक्त समय रहते सूचना मिले, जिससे समय पर राहत पहुंचाई जा सके। डीएम ने बर्फबारी के दौरान हुई घटनाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की

यह भी पढ़ें - देहरादून : 2 छात्राओं की नदी में बहने से मौत, 4 साथी भी लापता
डीएम ने आपदा कंट्रोल रूम को स्मार्ट सिटी के तहत संचालित कमांड कंट्रोल सेंटर से जोड़ने के निर्देश दिए। ताकि अगर जिले में आपदा की स्थिति हो तो तुरंत मैसेज मिल सके। डीएम ने कहा कि सूचना अगर समय पर मिलेगी तो आपदा की स्थिति में राहत और बचाव कार्यों को तेजी से चलाया जा सकेगा। डीएम ने जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए राहत बचाव कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने आपदा प्रबंधन अधिकारी को लोगों को आवश्यक उपकरण मुहैया कराने के निर्देश भी दिए।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home