image: Boxer nivedita of pithoragarh won gold

पहाड़ के रणुवा गांव की बेटी को बधाई, अंतरराष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

बॉक्सिंग की प्रैक्टिस के लिए निवेदिता ने हाईस्कूल की परीक्षाएं तक छोड़ दी थीं, उनके इस त्याग और मेहनत का फल उन्हें अंतरराष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड के तौर पर मिला...
Feb 4 2020 1:11PM, Writer:कोमल

पहाड़ की होनहार बेटियां खेलों की दुनिया में छाई हुई हैं। नई उपलब्धियां हासिल कर रही हैं। इन बेटियों में अब पिथौरागढ़ की मुक्केबाज निवेदिता कार्की का नाम भी शामिल हो गया है। निवेदिता ने अंतरराष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। अंतरराष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन स्वीडन के बोरोस में हुआ, जिसमें निवेदिता कार्की ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। दो फरवरी को हुए खिताबी मुकाबले में निवेदिता ने 48 किलो भारवर्ग में आयरलैंड की कैरलैग मारिया को 5-0 से पराजित किया। निवेदिता लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। निवेदिता पिथौरागढ़ के कनालीछीना विकासखंड के रणुवा गांव की रहने वाली हैं। बेटी के शानदार प्रदर्शन से क्षेत्रवासी गदगद हैं। क्षेत्र में गोल्डन गर्ल निवेदिता के भव्य स्वागत की तैयारी चल रही हैं

यह भी पढ़ें - किच्छा में युवक की हत्या से सनसनी, आरोपी ने कोतवाली पहुंचकर सरेंडर किया
चलिए अब आपको निवेदिता के बारे में और जानकारी देते हैं। निवेदिता कार्की अभी 15 साल की हैं। देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाली निवेदिता को बॉक्सिंग से खूब लगाव है। बॉक्सिंग के लिए निवेदिता ने 10वीं की परीक्षा तक छोड़ दी थी। निवेदिता ने बॉक्सिंग की बारीकियां पिथौरागढ़ में ही सीखीं। बाद में उन्हें आवासीय बालिका बॉक्सिंग क्रीड़ा छात्रावास पिथौरागढ़ का हिस्सा बनने का मौका मिला। मार्च में उनका चयन खेलो इंडिया योजना के तहत नेशनल एकेडमी रोहतक (हरियाणा) के लिए हुआ। इन दिनों निवेदिता नेशनल एकेडमी रोहतक में भारतीय यूथ महिला बॉक्सिंग टीम के मुख्य प्रशिक्षक भाष्कर चंद्र भट्ट से ट्रेनिंग ले रही हैं। निवेदिता का परिवार देहरादून में रहता है। निवेदिता ने पिछले साल सितंबर में (हरियाणा) में राष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग में कांस्य पदक और सितंबर 2018 में नागपुर (महाराष्ट्र) में बालिका वर्ग की सब जूनियर राष्ट्रीय बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीता था। पिथौरागढ़ के जिला क्रीड़ाधिकारी संजीव कुमार पौरी ने भी निवेदिता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ लौटने पर निवेदिता का भव्य स्वागत किया जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home