देहरादून के हिस्ट्रीशीटर की खतौली में गोलियों से भूनकर हत्या, फॉर्च्यूनर कार में मिली लाश
देहरादून के हिस्ट्रीशीटर पंकज सिंह की खतौली में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की तलाश में जुटी है। dehradun history sheeter pankaj singh
Feb 9 2020 1:17PM, Writer:aadisha
dehradun history sheeter pankaj singh
देहरादून के चर्चित बब्बल और नरेश राव हत्याकांड में आरोपी हिस्ट्रीशीटर पंकज कुमार की खतौली में हुई हत्या ने एक मर्तबा फिर गैंगवार के पन्ने पलट दिए हैं। देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने के हिस्ट्रीशीटर पंकज सिंह की हत्या कर दी गई है। पंकज सिंह अपराध से जुड़ा हुआ बेहद पुराना नाम है। पंकज सिंह नेहरू कॉलोनी थाने का हिस्ट्रीशीटर था और कई वर्षों से शांत पड़ा था। अपराध की दुनिया में लंबे समय तक एक्टिव रहा पंकज सिंह 2010 में 1 साथी की हत्या में जेल गया था। अब देहरादून के इसी हिस्ट्रीशीटर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है। पंकज सिंह की लाश लावारिस खड़ी फॉर्च्यूनर कार की डिक्की से बरामद हुई है। पंकज सिंह की पत्नी ने। बदमाश जितेंद्र रावत उर्फ जिद्दी समेत चार लोगों को नामजद करवाया है। आगे पढिए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कार हादसे में SSB जवान समेत 2 की मौत, 5 फरवरी से थे लापता..चौथे दिन मिले शव
मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में एक काले रंग की फॉर्च्यूनर कार की डिक्की में पंकज सिंह की लाश मिली और ड्राइवर के बराबर वाली सीट खून से सनी थी। बताया जा रहा है कि खिड़की से गोली निकलने के निशान भी दिख रहे हैं और मौके से शराब और तमंचा बरामद हुआ है। कार से कुछ मोबाइल नंबर मिले हैं जिन पर पुलिस लगातार बात कर रही है। इसी के जरिए dehradun history sheeter pankaj singh के शव की पहचान भी हो सके। पंकज सिंह की पत्नी का आरोप है कि जेल में बंद जितेंद्र पंकज से रंगदारी मांग रहा था। साथ ही कहा गया है कि पंकज सिंह को शुक्रवार की रात करीब 8:30 बजे फोन करके बुलाया गया। पुलिस का कहना है कि प्रॉपर्टी विवाद या फिर गैंगवार में कत्ल की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है।