पहाड़ इस होनहार बच्चे को बधाई..नेशनल इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता के लिए चयन
पहाड़ में वास्तव में होनहारों की कमी नहीं है। बस जरूरत प्रतिभा को निखारकर नए मंच पर लाने की है।
Feb 9 2020 2:37PM, Writer:aadisha
देवभूमि उत्तराखंड में होनहारों की कोई कमी नहीं है। पहाड़ के छात्र बड़े बड़े मंचों पर जाकर उत्तराखंड का मान बढ़ा रहे हैं। ऐसे ही एक छात्र हैं शुभम। पिथौरागढ़ जिले के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ालू के बाल वैज्ञानिक शुभम का सलेक्शन नेशनल इंस्पायर अवॉर्ड कॉम्पिटीशन के लिए हुआ है। आपको बता दें कि इससे पहले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता ऋषिकेश में आयोजित की गई थी। शुभम ने जल संरक्षण पर मॉडल तैयार किया था। आज देश और दुनिया में जल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। पानी की कमी से पूरा विश्व जूझ रहा है और पहाड़ भी इससे अछूता नहीं रहा है। ऐस में शुभम के जल संरंक्षण पर आधारित मॉडल राज्य में अव्वल रहा। शुभम अभी छठी कक्षा के छात्र हैं और इस छोटी सी उम्र में उन्होंने बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाई है। शुभम को अब नेशनल कॉम्पिटीशन के लिए चुना गया है, जहां शुभम उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तारीखों की घोषणा जल्द होगी। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ालू की प्रधानाचार्य निरंजना पांडेय समेत तमाम शिक्षक- शिक्षिकाओं ने इसे विद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के लिए गर्व का पल, DM मंगेश घिल्डियाल का ड्रीम प्रोजक्ट देश में नंबर-1..मिला अवॉर्ड